scriptसूरत में कोरोना वायरस से 13 जनों की मौत, 850 नए संक्रमित | 13 people dead due to corona virus in Surat, 850 new infected | Patrika News

सूरत में कोरोना वायरस से 13 जनों की मौत, 850 नए संक्रमित

locationसूरतPublished: May 15, 2021 10:21:03 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– शहर और ग्रामीण में कोरोना मरीजों की संख्या 1,33,816 हुई, 1,23,228 स्वस्थ, 1948 की मौत

सूरत में कोरोना वायरस से 13 जनों की मौत, 850 नए संक्रमित

सूरत में कोरोना वायरस से 13 जनों की मौत, 850 नए संक्रमित,सूरत में कोरोना वायरस से 13 जनों की मौत, 850 नए संक्रमित,सूरत में कोरोना वायरस से 13 जनों की मौत, 850 नए संक्रमित,सूरत में कोरोना वायरस से 13 जनों की मौत, 850 नए संक्रमित,सूरत में कोरोना वायरस से 13 जनों की मौत, 850 नए संक्रमित

सूरत.

शहर में कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 900 से कम हो गई है। न्यू सिविल और स्मीमेर के कोविड अस्पताल से शुक्रवार को 30 मृतकों का अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइंस के साथ किया गया है। वहीं मनपा के सरकारी आंकड़ों में कोरोना से नौ मरीजों की मौत बताई गई है। ग्रामीण क्षेत्र में चार मरीजों की मौत हुई है। सूरत जिले में शुक्रवार को 13 जनों की कोरोना वायरस से मौत हो गई और नए 850 मरीज मिले हैं। इसमें शहर के नए 631 और जिले में 219 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं, कुल 1697 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई हैं। अब सूरत जिले में पॉजिटिव की संख्या 1,33,816 हो गई है। इनमें 1948 की मौत हो चुकी है।
सूरत जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 900 से कम हो गई है। पिछले दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2300 तक पहुंच गया था। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दूसरी लहर में नए स्ट्रेन के चलते कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार सबसे अधिक है। पिछले 36 घंटे में न्यू सिविल कोविड अस्पताल में 9 और स्मीमेर कोविड अस्पताल में 21 मरीजों की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइंस से किया गया है, लेकिन मनपा ने शुक्रवार को शहर में नौ और ग्रामीण क्षेत्र में चार कोरोना मरीजों की मौत बताई है।
मनपा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1543 है। हाल में सूरत जिले के 5041 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। न्यू सिविल और स्मीमेर अस्पताल में 651 कोरोना पॉजिटिव भर्ती हैं। इनमें 498 मरीज की हालत गंभीर बताई गई है। शुक्रवार को नए 631 कोरोना मरीज मिले। सबसे अधिक रांदेर जोन में 174, अठवा जोन में 168, कतारगाम जोन में 69, वराछा-ए जोन में 45, उधना, सेंट्रल जोन में 43-43, वराछा-बी जोन में 49, लिम्बायत जोन में 40 मरीज मिले हैं। अब तक शहर में कुल 1,04,896 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें 97,547 को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई हैं। वहीं जिले में कुल 28,920 पॉजिटिव मरीज मिले है जिसमें 25,681 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
पांच जोन में कोरोना मरीज 50 से कम

शहर में कोरोना मरीजों की संख्या घटने के बाद अस्पतालों में भर्ती होने वाले गंभीर मरीज भी कम हो गए हैं। न्यू सिविल और स्मीमेर अस्पताल में 500 से कम गंभीर मरीज ऑक्सीजन, बाइपेप और वेंटिलेटर पर भर्ती हैं। दूसरी तरफ शहर के आठ जोन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 100 से घटकर 50 से कम हो गई है। पिछले दिनों प्रत्येक जोन में कोरोना मरीजों की संख्या 150 से 200 के पार हो गई थी। अब मरीज घटना शुरू हो गए हैं। रांदेर और अडाजन में अब भी 150 से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं। लिम्बायत, उधना, सेंट्रल, वराछा-ए तथा बी जोन में कोरोना मरीजों की संख्या 50 से कम हो गई है।
शहर में कोरोना मरीज स्थिति

जोन /पॉजिटिव

सेंट्रल -43

वराछा-ए -45

वराछा-बी -49

रांदेर -174

कतारगाम -69

लिम्बायत -40

उधना -43

अठवा -168

कुल -631
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो