scriptतीसरी लहर से निपटने के लिए 1770 मेडिकल स्टाफ और 40 वेंटिलेटर की जरूरत | 1770 medical staff and 40 ventilators needed to deal with the third wa | Patrika News
सूरत

तीसरी लहर से निपटने के लिए 1770 मेडिकल स्टाफ और 40 वेंटिलेटर की जरूरत

– न्यू सिविल अस्पताल से गांधीनगर स्वास्थ्य विभाग को भेजी रिपोर्ट

सूरतJun 11, 2021 / 09:39 pm

Sanjeev Kumar Singh

तीसरी लहर से निपटने के लिए 1770 मेडिकल स्टाफ और 40 वेंटिलेटर की जरूरत

तीसरी लहर से निपटने के लिए 1770 मेडिकल स्टाफ और 40 वेंटिलेटर की जरूरत

सूरत.

शहर में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते उससे निपटने की तैयारियां चल रही है। न्यू सिविल अस्पताल में बच्चों का वार्ड शुरू करने के पहले 1770 से अधिक स्टाफ की डिमांड राज्य सरकार को भेजी है। इसके अलावा 20-20 आधुनिक नियोनेटल और पीडियाट्रिक वेंटिलेटर भी मांगे गए हैं। अस्पताल के अधिकारियों ने गुरुवार को यह रिपोर्ट बनाकर राज्य सरकार को भेजी है।
कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या घट रही है। दूसरी तरफ विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की आशंका जताते हुए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया है। राज्य सरकार के निर्देश पर न्यू सिविल और स्मीमेर अस्पताल में ऑक्सीजन सुविधा वाले वार्ड और पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआइसीयू) बनाए जा रहे हैं। पीडियाट्रिक एसोसिएशन ने भी टास्क फोर्स बनाकर बच्चों के ट्रिटमेंट की तैयारी दिखाई है। हाल में न्यू सिविल अस्पताल में तीसरी लहर को लेकर कई बैठकें हो चुकी है।
राज्य सरकार ने न्यू सिविल से वार्ड और दूसरी व्यवस्थाओं के लिए स्टाफ की जरुरत के बारे में जानकारी मांगी थी। सूत्रों ने बताया कि पीडियाट्रिक विभाग ने 20 नियोनेटल वेंटिलेटर की मांग की है। इस वेंटिलेटर एक माह से छोटे बच्चों का इलाज होगा। वहीं, 20 पीडियाट्रिक वेंटिलेटर मांगे गए है।
कहां-कितना स्टाफ चाहिए

वार्ड और कोविड-19 अस्पताल को चालू रखने के लिए 120 मेडिकल ऑफिसर, 600 नर्सिंग स्टाफ, 150 डाटा ऑपरेटर और 900 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मांग की गई है। न्यू सिविल अस्पताल के अधिकारियों ने गुरुवार को यह रिपोर्ट गांधीनगर भेजी है।
दूसरी लहर में 16 बच्चे संक्रमित हुए थे

चिकित्सकों ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में 1600 से अधिक बच्चे संक्रमित हुए थे। इसके अलावा ‘मल्टी सिस्टम इनफ़्लामेट्री सिंड्रोम इन चाइल्ड’ (एमआइएस-सी) के 220 से अधिक मरीज सामने आए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो