सूरत

गणतंत्र दिवस पर 1808 यूनिट रक्त संग्रहण

– अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा 26 स्थानों पर लगाए थे शिविर

सूरतJan 28, 2021 / 10:58 am

Dinesh M Trivedi

गणतंत्र दिवस पर 1808 यूनिट रक्त संग्रहण


सूरत. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में अग्रवाल विकास ट्रस्ट की युवा एवं महिला शाखा द्वारा मंगलवार को एक साथ 26 स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर कुल 1808 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। शहर के भटार, सिटीलाइट, वेसू, वीआईपी रोड, घोड़दौड़ रोड, अडाजण, रांदेर, पांडेसरा, उधना, सचिन, परवत पाटिया, वराछा रोड, कतारगाम समेत सभी क्षेत्रों मेंं शिविर लगाए गए।
सुबह नौ बजे से विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के अलावा सरदार ब्लड बैंक, सेवियर ब्लड बैंक, लोखात हॉस्पिटल ब्लड बैंक, किरण हॉस्पिटल ब्लड बैंक, लोक समर्पण रक्तदान केंद्र, सूरत रक्तदान केंद्र, महावीर हॉस्पिटल ब्लड बैंक, स्मीमेर हॉस्पिटल ब्लड बैंक, न्यू सिविल हॉस्पिटल ब्लड बैंक, रेड क्रॉस सोसायटी ब्लड बैंक आदि के सहयोग से कुल 1808 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया।
शिविर के दौरान सरकार की कोरोना गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा गया। सभी रक्तदाताओं का सम्मान भी किया गया। विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से व्यवस्थाओं का संचालन किया गया। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संजय सरावगी एवं कन्वीनर प्रमोद पोद्दार युवा एवं महिला शाखा की सराहना की।

अग्रसेन भवन बना कंट्रोल रूम :
अग्रवाल विकास ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी कपीश खाटूवाला ने बताया की सभी केंद्रों की व्यवस्थाओं के संचालन के लिए सिटी-लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल में कंट्रोल रूम बनाया गया, जहां से सभी केंद्रों का लाइव प्रसारण देख कर निगरानी की व्यवस्था की गई थी।

Home / Surat / गणतंत्र दिवस पर 1808 यूनिट रक्त संग्रहण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.