script19 हजार बच्चों ने गटकी दो बूंद जिंदगी की | 19thousand children have given birth to two years of life | Patrika News

19 हजार बच्चों ने गटकी दो बूंद जिंदगी की

locationसूरतPublished: Mar 12, 2019 06:27:33 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

आरोग्य विभाग का 25 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य था

patrika

19 हजार बच्चों ने गटकी दो बूंद जिंदगी की


वापी. पोलियो निर्मूलन अभियान के तहत रविवार को पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। आरोग्य विभाग के अनुसार 19 हजार बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई।
आरोग्य विभाग की ओर से 25 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया था। इसके लिए 90 बूथ बनाए गए थे। आरोग्य कर्मचारियों के अलावा जायंट्स ग्रुप, रोटरी नर्सिंग कॉलेज, प्रमुख ग्रुप द्वारा इस अभियान में सहयोग करते हुए बूथ लगाकर दवाई पिलाई गई। अर्बन हेल्थ आफिसर डॉ. पांडेय ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को वापी स्टेशन, बस डिपो, डाभेल तथा कचीगाम चेकपोस्ट पर बूथ लगाकर पोलियो की खुराक दी जाएगी। इसके बाद 14 से 16 मार्च तक आरोग्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाएंगे। नगर पालिका कार्यालय पर सुबह में नपा उपाध्यक्ष विट्ठल पटेल ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर इसकी शुरुआत की। इस अवसर पर वापी तहसील हेल्थ ऑफिसर डॉ. अशोक सिंह, अर्बन हेल्थ ऑफिसर डॉ. सी पांडेय व आरोग्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
patrika
 

दमण में पोलियो बूथ शोभा समान
दमण. दमण के सी-फेस जेटी पर लगाया गया पोलियो बूथ सिर्फ शोभा के लिया बनाया हुआ दिखा। इस जगह काफी पर्यटक नजर आए, लेकिन यहां 5 वर्ष से काम आयु वाले बच्चों को पोलियो की दवा नहीं पिलाई जा रही थी। काफी लोगों को वहां से माछी महाजन विद्यालय में दवा पिलाने जाना पड़ा। वहां लोग छाया में आराम करते नजर आ रहे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो