इन लोगों को भी 34 हजार 100 रुपए जमा कर एक आईडी लेने पर एक माह में एक लाख रुपए रिटर्न देने का संचालकों ने वादा किया था। लेकिन उन्हें निवेश की गई राशि नहीं लौटाई थी। ईको सेल ने उनकी भी शिकायतें दर्ज कर ली है। इसके साथ ही ठगी का आंकड़ा बढ़ कर 25.56 लाख रुपए हो गया है। इस मामले में पकड़े गए सक्सेस बुल के संचालक व मुख्य सूत्रधार गोडादरा धीरजनगर सोसायटी निवासी घनश्याम ठाकुर व गोडादरा प्रियंका सोसायटी निवासी रिक्शा चालक बच्चेलाल यादव से पूछताछ जारी हैं।
उनके फरार साथी त्रिवेदी की भी तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष घनश्याम, बच्चेलाल ने त्रिवेदी नाम के अपने साथी के साथ मिल कर गोडादरा में सक्सेस बुल के नाम से कंपनी शुरू की थी। एमएलएम स्कीम के जरिए लोगों को उससे जोड़ा था।
एक माह में तीन गुना रिटर्न का झांसा दिया था, लेकिन फिर लंबे समय तक निवेशकों के साथ टालमटोल की फिर कार्यालय बंद कर दिया था। इस संबंध में डिंडोली महादेवनगर निवासी किशोर गुरव समेत 67 लोगों ने इको क्राइम ब्रांच ने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।
----------------
----------------
साम्प्रदायिक उपद्रव के मामले में दस साल से फरार आरोपी को पकड़ा सूरत. नानपुरा कादरशाह नाल इलाके में उपद्रव मचाने के आरोप में पिछले दस साल से फरार चल रहे एक आरोपी को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक नानपुरा खांडेरावपुरा निवासी मोहम्मद जुनैद शेख 2012 में हुए साम्प्रदायिक उपद्रव में शामिल था।
नानपुरा में सडक़ हादसे को लेकर विवाद होने पर दोनों समुदायों के पांच सौ से अधिक लोगों में उपद्रव भडक़ गया था। दोनों समुदायों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव किया था। जिसमें सरकारी और निजी वाहनों मे तोडफ़ोड़ की थी। हालात पर काबू पाने गई पुलिस पर भी हमला किया गया था।
इस मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुनैद की लिप्तता सामने आई थी लेकिन वह फरार हो गया था। तब से पुलिस को उसकी तलाश थी। उसके बारे में मुखबिर से पुख्ता सूचना मिलने पर एसओजी ने गिरफ्तार किया।
-----------------------
-----------------------
ओलपाड़ में युवक पर डंडों से हमला कर बैग लूटा था, वाहनचोरी और लूट के मामले में वांछित गिरफ्तार
सूरत. ओलपाड़ क्षेत्र में एक युवक पर डंडो से हमला कर उससे बैग लूटने के मामले में फरार चल रहे एक वांछित क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक छापराभाठा रोड गोपीनाथ सोसायटी निवासी आरोपी शिवा प्रसाद शेट्टी शातिर है। वह अमरोली पुलिस थाने में अपने साथियों के साथा वाहन चोरी के मामलों में पकड़ा जा चुका है।
सूरत. ओलपाड़ क्षेत्र में एक युवक पर डंडो से हमला कर उससे बैग लूटने के मामले में फरार चल रहे एक वांछित क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक छापराभाठा रोड गोपीनाथ सोसायटी निवासी आरोपी शिवा प्रसाद शेट्टी शातिर है। वह अमरोली पुलिस थाने में अपने साथियों के साथा वाहन चोरी के मामलों में पकड़ा जा चुका है।
उस मामले में जमानत पर रिहा होने के बाद वह अपने साथी समसाद के साथ फिर सक्रिय हो गया था। दोनों ने अमरोली और कतारगाम से दो मोटरसाइकिलें चुराई। फिर उन मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल कर रात के समय ओलपाड़ रोड पर एक युवक को रोका।
उस पर डंडों से हमला कर उससे नकदी भरा बैग लूट लिया था। इस मामले में पीडि़त ने ओलपाड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। शिवा प्रसाद फरार चल रहा था। उसके बारे में मुखबिर से पुख्ता सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच ने उसे छापराभाठा से गिरफ्तार कर लिया।
-----------------------
-----------------------