मलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य की ओर अग्रसर गुजरात
अहमदाबाद. गुजरात में मलेरिया केस की दर प्रति एक हजार में से एक से भी कम रही है। इससे साबित होता है कि राज्य मलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य की ओर अग्रसर है। मलेरिया को लेकर दावा किया जा रहा है उन्मूलन के लिए राज्यभर में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
गुजरात सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से मच्छरजनित रोगों के नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया रोगों को रोकने व फाइलेरिया के उन्मूलन की गतिविधियां जारी हैं। वर्ष 2021 में मलेरिया सर्वेलेंस के 18 फीसदी लक्ष्य की तुलना में 20.39 फीसदी आबादी को शामिल किया गया। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी लक्ष्य की तुलना में ज्यादा आबादी को शामिल किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि प्रति हजार की आबादी में से मलेरिया केस का प्रमाण एक से भी नीचे रखने में सफलता मिली है, जिससे साबित होता है कि राज्य मलेरिया उन्मूनल की दिशा में आगे बढ़ रहा है।