scriptवडोदरा के आसपास ट्रेक पर जलजमाव से 21 ट्रेनें रद्द | 21 trains canceled on the trek around Vadodara | Patrika News

वडोदरा के आसपास ट्रेक पर जलजमाव से 21 ट्रेनें रद्द

locationसूरतPublished: Aug 02, 2019 10:45:45 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

तीन दिन में कुल 91 ट्रेनें रद्द, 44 शॉर्ट टर्मिनेट और 19 ट्रेनों के मार्ग बदले

surat photo

वडोदरा के आसपास ट्रेक पर जलजमाव से 21 ट्रेनें रद्द

सूरत.

वडोदरा में भारी बारिश के कारण शुक्रवार को 21 ट्रेनें रद्द की गई, जबकि आधा दर्जन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करके चलाने की व्यवस्था की गई है। वडोदरा तथा आसपास रेलवे ट्रेक पर पानी भरने के चलते तीन दिन से रेल यातायात प्रभावित है। इस दौरान पश्चिम रेलवे ने कुल 91 ट्रेनें रद्द की और 44 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करके चलाया। वहीं 19 ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं।
पश्चिम रेलवे के वडोदरा स्टेशन एवं आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश होने के कारण दो अगस्त को भी 21 ट्रेनें रद्द की गई। इसमें 59440 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल पैसेंजर एक अगस्त को, 59439 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद पैसेंजर, 69114 अहमदाबाद-वडोदरा मेमू, 69115 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू, 69108 अहमदाबाद-वडोदरा मेमू, 69107 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू, 59050 वीरमगाम-वलसाड पैसेंजर, 59049 वलसाड-वीरमगाम पैसेंजर, 59550 अहमदाबाद-वडोदरा संकल्प पैसेंजर, 59549 वडोदरा-अहमदाबाद संकल्प पैसेंजर, 69102 अहमदाबाद-वडोदरा मेमू, 19036 अहमदाबाद-वडोदरा इंटरसिटी, 19035 वडोदरा-अहमदाबाद इंटरसिटी, 19034 अहमदाबाद-वलसाड गुजरात क्वीन, 19033 वलसाड-अहमदाबाद गुजरात क्वीन, 69122 गोधरा-वडोदरा मेमू,
69120 दाहोद-वडोदरा मेमू, 69104 आणंद-वडोदरा मेमू, 69106 अहमदाबाद-आणंद मेमू, 69116 अहमदाबाद-आणंद मेमू, 69175 भरूच-आणंद पैसेंजर और 69105 आणंद-अहमदाबाद मेमू शामिल है। इसके अलावा 69118 दाहोद-वडोदरा मेमू को पिलोइ में, 69117 दाहोद-वडोदरा मेमू को वडोदरा में, 69112 वडोदरा-गोधरा मेमू को पिलोइ में, 59832 कोटा-वडोदरा पैसेंजर को दाहोद में, 59831 वडोदरा-कोटा पैसेंजर को दाहोद में और 69101 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू आणंद में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो