6 दिन में 23,168 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
सूरतPublished: Dec 29, 2022 09:37:15 pm
- कोरोना से पहले हुए सावचेत: सूरत में बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या बढ़ी
- 15 गुना तक बढ़ा टीकाकरण, रोजाना करीब 4000 लोग ले रहे वैक्सीन


6 दिन में 23,168 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
देश में भले ही अभी कोरोना के मामलों में तेजी नहीं दिख रही है, लेकिन बढ़ते संक्रमण की आशंका के बीच सूरतवासी सुरक्षा के तौर पर बूस्टर डोज लेने लगे हैं। मनपा क्षेत्र में पिछले छह दिनों में ही 23 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना वैक्सीन ली है।