script

सरदार सरोवर नर्मदा बांध के 23 गेट खोले

locationसूरतPublished: Aug 29, 2020 08:29:03 pm

बिना बरसात बनी बाढ़ की स्थिति, रोजाना पांच करोड़ रुपए की पैदा हो रही है बिजली

सरदार सरोवर नर्मदा बांध के 23 गेट खोले

सरदार सरोवर नर्मदा बांध के 23 गेट खोले

भरु च/नर्मदा. बरसात के सीजन में पहली बार राज्य की जीवन रेखा माने जाने वाले सरदार सरोवर नर्मदा बांध पर लगे 23 दरवाजों को खोलकर 2.65 लाख क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है। नदी किनारे के गांवों में बिना बरसात के बाढ़ की स्थिति देखने को मिल रही है। उधर नर्मदा बांध पर स्थित रिवर बेड पावर हाउस के 1200 मेगावाट टर्बाइन को 24 घंटा चलाकर रोजाना पांच करोड़ रुपये की बिजली पैदा की जा रही है।
शुक्रवार रात साढ़े दस बजे मानसून सीजन में पहली बार नर्मदा बांध के 23 दरवाजों को खोलकर 2.65 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाना शुरु किया गया। इसके साथ ही साथ रिवर बेड पावर हाउस को चलाकर नर्मदा नदी में 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। नर्मदा नदी में कुल 3.05 लाख क्यूसेक पानी आ रहा है। इस कारण नदी किनारे के वडोदरा, नर्मदा व भरुच जिले के गांवों के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। नर्मदा नदी में बिना बरसात के बाढ़ वाली स्थिति बन रही है। सरदार सरोवर नर्मदा निगम के निदेशक पी.सी. व्यास ने कहा कि नर्मदा की मेन कैनाल में सात हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जो प्रदेश के विभिन्न तालाबों और जलाशयों को भरने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो