script

252 स्वस्थ, 226 भर्ती, सूरत जिले में कोरोना से 10 मौत

locationसूरतPublished: Aug 09, 2020 10:35:16 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– अब पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 15,588 हुई, 11,709 स्वस्थ हुए

252 स्वस्थ, 226 भर्ती, सूरत जिले में कोरोना से 10 मौत

252 स्वस्थ, 226 भर्ती, सूरत जिले में कोरोना से 10 मौत

सूरत.

शहर और जिले में शनिवार को 226 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले और 10 की मौत हो गई। इसमें शहर के 3 वृद्ध समेत 6 जनों की शनिवार को कोरोना संक्रमण से अस्पताल में मौत हो गई। वहीं जिले में 4 जनों की मृत्यु हुई हैं। इसके अलावा शहर में नए 182 और सूरत जिले में 44 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, शहर और जिला मिलाकर कुल 252 पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई हैं। अब सूरत शहर और जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15,588 हो गई हैं। इसमें 678 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
मनपा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गोपीपुरा निवासी 86 वर्षीय वृद्ध, नानपुरा निवासी 74 वर्षीय वृद्ध, पांडेसरा निवासी 62 वर्षीय वृद्धा, वडोद गाम निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति, गोडादरा गाम निवासी 36 वर्षीय व्यक्ति, अलथाण निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना के चलते न्यू सिविल और निजी अस्पताल में मौत हो गई। इनमें से चार जनों में से एक व्यक्ति को डायबिटिज तथा तीन को ब्लडप्रेशर की बीमारी थी। जबकि अन्य दो मृतकों को कोरोना वायरस के अलावा दूसरी कोई बीमारी नहीं थी। अब शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 540 हो गई हैं। इसके अलावा शहर में नए 182 कोरोना पॉजिटिव भर्ती हुए हैं।
इसमें शनिवार को सबसे अधिक अठवा जोन में 54, उधना, रांदेर जोन में 26-26, वराछा-ए जोन में 19, कतारगाम, वराछा-बी जोन में 16-16, सेंट्रल जोन में 14, लिम्बायत जोन में 11 कोरोना मरीज मिले हैं। अब तक शहर में कुल 12,527 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें 9,302 को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई हैं। शनिवार को सूरत में 208 और ग्रामीण क्षेत्र में 44 मरीजों को छुट्टी मिली है।
पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचा कोरोना, दो कांस्टेबल पॉजिटिव

शनिवार को कोरोना वायरस ने शहर पुलिस आयुक्त कार्यालय में दस्तक दे दी। यहां दो कांस्टेबल, अठवालाइन्स थाने के कांस्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा अठवा जोन में एक आरोपी, उधना जोन में 4 आरोपी, लिम्बायत का एक आरोपी पॉजिटिव आया है। वहीं फ्रंट फाइटर डॉक्टरों के भी कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी है। चार डॉक्टर समेत 12 स्वास्थ्य कर्मचारी पॉजिटिव आए है।
इसमें स्मीमेर अस्पताल के तीन डॉक्टर, न्यू सिविल अस्पताल में कोविड-19 हॉस्पिटल के डॉक्टर, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, यूनिक अस्पताल कर्मचारी, कतारगाम अर्बन हेल्थ सेंटर के बेलदार, निर्मल अस्पताल में आइटी इंचार्ज, सोनीफलिया अर्बन हेल्थ सेंटर नर्स, अठवा जोन में स्वास्थ्य कर्मचारी, कंप्यूटर ऑपरेटर, बमरोली सामुहिक स्वास्थ्य केन्द्र की नर्स शामिल हैं।
बैंककर्मी और बिजनसमैन भी हो रहे संक्रमित

पांडेसरा में बिजनसमैन, तीन छात्र, हीरा श्रमिक, पिपलोद बिजनसमैन, शेर बाजार में ट्रेडिंग, सोलर इक्यूपमेंट बिजनसमैन, भागल वैशाली फरसाण कर्मचारी, उधना मगदल्ला रोड रिलायंस वल्र्ड दुकान का कर्मचारी, आइसीआइसीआइ बैंक कर्मी, डायमंड ऑफिसर कर्मचारी, अमरोली फैब्रिकेशन वर्कर, पांडेसरा में लेबर कॉन्ट्रेक्टर, लेबर, उधना में मैनेजर, लिम्बायत जोन में टेक्सटाइल मार्केट का सेल्सलमैन, ऑटो ड्राइवर, खटोदरा प्रिटिंग प्रेस कर्मचारी, होटल कर्मचारी, ट्रैवल्स संचालक, एम्ब्रोयडरी कारखाना कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा हीरा कारखाने में काम करने वाले दो और कपड़ा बाजार से एक श्रमिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

ट्रेंडिंग वीडियो