scriptसूरत में कोरोना के नए 277 मरीज भर्ती, दो मौत, 204 हुए स्वस्थ | 277 new corona patients admitted in Surat, two deaths, 204 healthy | Patrika News
सूरत

सूरत में कोरोना के नए 277 मरीज भर्ती, दो मौत, 204 हुए स्वस्थ

– अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 42,239, 1047 की मौत

सूरतNov 26, 2020 / 09:48 pm

Sanjeev Kumar Singh

सूरत में कोरोना के नए 277 मरीज भर्ती, दो मौत, 204 हुए स्वस्थ

सूरत में कोरोना के नए 277 मरीज भर्ती, दो मौत, 204 हुए स्वस्थ

सूरत.

शहर और जिले में मंगलवार को 277 कोरोना पॉजिटिव मिले और दो जनों की मौत हुई है। इसमें उधना के 83 वर्षीय वृद्ध और 27 वर्षीय महिला की स्मीमेर और ट्राई स्टार अस्पताल में मौत हो गई। वहीं जिले में कोरोना संक्रमण से कोई मौत दर्ज नहीं की गई। इसके अलावा शहर में नए 221 और जिले में 56 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, कुल 204 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई हैं। अब सूरत जिले में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 42,239 हो गई हैं। इसमें 1047 की मौत हो चुकी है।
मनपा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 766 हो गई हैं। इसके अलावा में नए 221 पॉजिटिव भर्ती हुए हैं। इसमें बुधवार को सबसे अधिक अठवा और रांदेर जोन में 48-48, कतारगाम जोन में 26, उधना जोन में 26, वराछा-ए जोन में 17, वराछा-बी जोन में 15, लिम्बायत जोन में 25, सेंट्रल जोन में 16 कोरोना मरीज मिले हैं।
बिजनसमैन, कपड़ा व्यापारी और छात्र पॉजिटिव

टेक्सटाइल, एम्ब्रॉयडरी, डायमंड समेत 15 बिजनेसमैन, वकील, निजी डॉक्टर, ओएनजीसी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, वीएनएसजीयू में असिस्टेंट प्रोफेसर, शारदायतन स्कूल में शिक्षक, छात्र, चौक बाजार डीसीबी में हेड कांस्टेबल, इंडियन बैंककर्मी, अडाजन बैंक ऑफ महाराष्ट्र कर्मचारी, हजीरा में मैनेजर, जमीन दलाल, नानपुरा में दुकान, पीठावाला कॉलेज में प्रोफेसर, आईटी वर्क, डायमंड कंपनी में कर्मचारी, सुमुल डेयरी में अकाउंटेंट, 2 छात्र, मोबाइल दुकान, एसएमसी में ड्राइवर, एसएमसी विजिलेंस अधिकारी, यार्न ब्रोकर, डॉक्टर, कपड़ा व्यापारी, वलसाड में किसान, डायमंड कंपनी में कर्मचारी, ग्राफिक डिजाइनर, इंडिया बेकरी, पुलिस कांस्टेबल, डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक मैनेजर, फार्मा कंपनी कर्मचारी, सलाबतपुरा में कैशियर, दो एम्ब्रॉयडरी वर्कर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Home / Surat / सूरत में कोरोना के नए 277 मरीज भर्ती, दो मौत, 204 हुए स्वस्थ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो