scriptमारवाड़ी युवा मंच की ओर से 28 यूनिट रक्तदान | 28 unit blood donation from Marwari Yuva Manch | Patrika News

मारवाड़ी युवा मंच की ओर से 28 यूनिट रक्तदान

locationसूरतPublished: May 26, 2020 08:44:04 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

नई सिविल अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से शिविर का आयोजन सोसायटी परिसर में आई सेनेटाइज मोबाइल वैन में किया

मारवाड़ी युवा मंच की ओर से 28 यूनिट रक्तदान

मारवाड़ी युवा मंच की ओर से 28 यूनिट रक्तदान

सूरत. मारवाड़ी युवा मंच की ओर से मंगलवार को आशीर्वाद पार्क सोसायटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मंच के अध्यक्ष प्रकाश सुल्तानिया ने बताया कि नई सिविल अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से शिविर का आयोजन सोसायटी परिसर में आई सेनेटाइज मोबाइल वैन में किया गया और इस दौरान 28 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्त देने की मंशा जताने वालों में कुल 59 जनें शामिल थे, लेकिन जांच में 31 जनें रिजेक्ट हो गए थे। शिविर में सोसायटी अध्यक्ष नरेंद्र ओसवाल, सचिव सुमन केडिया, रंजीत चौधरी, अजय अग्रवाल, अरविंद सोनी, संजय रुंगटा आदि शामिल थे।

सूरत जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा

कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राजस्थान व अन्यत्र प्रदेश से सूरत लौटने वाले व्यापारियों को क्वारंटाइन किए जाने के मामले में सूरत जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि कपड़ा बाजार के व्यापारियों में चर्चा है कि वे अभी सूरत लौटते हैं तो उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा, इससे वे सूरत आने से कतरा रहे हैं। ऐसी स्थिति में प्रशासन संज्ञान लें कि सूरत लौटने पर कोरोना के लक्षण दिखाई देने वाले लोगों को ही क्वारंटाइन किया जाए अन्य को नहीं ताकि वे यहां बगैर उलझन के आ सकें। प्रतिनिधिमंडल में अशोक कोठारी, बलवंत जैन, अशोक अग्रवाल, प्रकाश गोयल आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो