फिर उसने उसे अपने परिजनों से मिलाया और शादी की बात की। परिजन शादी के लिए तैयार हो गए और सगाई की तारीख भी तय कर ली। इस पर पीडि़ता ने अपने व हार्दिक कपड़ों की खरीदादारी के लिए हार्दिक को तीन लाख रुपए दिए।
लेकिन तय तारीख से कुछ समय पहले ही हार्दिक व उसके परिजनों ने धोखा कर शादी से मना कर दिया। इस पर पीडि़ता ने कतारगाम थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी हार्दिक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि हार्दिक हीरा कारखाने में काम करता है। उससे पूछताछ की जा रही है।
-----------------------------
-----------------------------
कभी स्कूटर तो कभी कारोबार के बहाने रुपए मांग कर करते थे प्रताडि़त
- विवाहिता को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज सूरत. वेसू में फांसी लगा कर आत्महत्या करने वाली ज्योति को दहेज के लिए प्रताडि़त कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में उमरा पुलिस ने उसके पति समेत चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- विवाहिता को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज सूरत. वेसू में फांसी लगा कर आत्महत्या करने वाली ज्योति को दहेज के लिए प्रताडि़त कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में उमरा पुलिस ने उसके पति समेत चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक ज्योति के भाई हरियाणा फरीदाबाद निवासी विकास मदान ने आरोप लगाया है कि वेसू वास्तुग्राम रेजिडेंसी निवासी उसका बहनोई साहिल गोगिया, उसके पिता सोहनलाल, माता हरदेश व बहन शीबा मिल कर मिल कर ज्योति को दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे।
वे समय पर कभी स्कूटर खरीदने तो कभी कारोबारी जरुरतों के बहाने उससे रुपए मांगते थे। उनके माता पिता ने समय समय पर बैंक के जरिए उन्हें 6-7 लाख रुपए दिए भी थे। फिर भी उनकी दहेज की भूख नहीं खत्म नहीं हो रही थी। वे उसे लगातार प्रताडि़त करते रहते थे।
घटना से तीन दिन पूर्व उसके ससुर ने उसे पीटा भी था। उनकी प्रताडऩा से तंग आकर उसने मंगलवार शाम खुद को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। उन्होंने यह भी आशंका जताई की उसकी हत्या कर दी गई हो। बहरहाल पुलिस उमरा पुलिस ने मामले की छानबिन शुरू कर दी है।
-----------------------------------------------
-----------------------------------------------
लोन क्लोज करवाने के चक्कर में युवक ने 1.23 लाख गंवाए सूरत. बैंक से ली गई लोन क्लोज करवाने के चक्कर में साइबर ठगी के शिकार हुए एक युवक के 1.23 लाख रुपए पार हो गए। पुलिस के मुताबिक कापोद्रा रचना सोसायटी निवासी पीयूष धीरुभाई झड़फिया ने कुछ समय पूर्व स्टान्डर्ड चार्टर बैंक से 2.81 लाख रुपए की लोन ली थी। जिसे वे बंद करवाना चाहते थे। लोन बंद करवाने की प्रोसेस जानने के लिए उन्होंने गूगल पर बैंक का हेल्पलाइन नम्बर सर्च किया और उस पर कॉल किया।
कुछ समय बाद उनके मोबाइल पर कॉल आया। फोन करने वाले ने अपनी पहचान बैंक कर्मी के रूप में दी। फिर लोन क्लोज करने की प्रोसेस के बहाने उनके दो क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर अलग अलग ट्रांजेक्शन करवाए। इस तरह से उनके खाते से रुपए पार कर दिए। बाद में साइबर फ्रोड होने की बात पता चलने पर उन्होंने पुलिस से संपर्क कर प्राथमिकी दर्ज करवाई।
--------------------
--------------------