scriptदमण में एक साथ 29 बाल श्रमिक मुक्त कराए | 29 child workers together in Daman to get rid of | Patrika News

दमण में एक साथ 29 बाल श्रमिक मुक्त कराए

locationसूरतPublished: Feb 13, 2019 10:31:13 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

प्रशासन की टास्क फोर्स ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशनज्यादातर बच्चे दुकानों में कार्य करते पाए गए

patrika

दमण में एक साथ 29 बाल श्रमिक मुक्त कराए


दमण. दमण जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दुकानों में काम करते 29 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। बालश्रम को रोकने के लिए 14 सदस्यीय टास्क फोर्स गठित की गई थी। टीम का नोडल अधिकारी चार्मी पारेख को बनाया गया था।
चार्मी पारेख ने बताया कि बुधवार को ऑपरेशन शुरू करने से पहले तीन टीमें बनाई गई। उसके साथ बच्चों को रेस्क्यू करने तथा सुरक्षा के विषय में पूरा ध्यान रखा गया। टीम में समाज कल्याण अधिकारी, एकीकृत बाल विकास विभाग, पुलिस अधिकारी और श्रम विभाग के अधिकारी शामिल थे। दमण के देवका, भीमपोर, नानी दमण, भैसलोर, कच्चीगांव सहित अन्य क्षेत्रों में ज्यादातर दुकानों पर काम करने वाले बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। टीम ने सभी बालकों को बाल कल्याण समिति के चैयरमैन बकुल देसाई के समक्ष उपस्थित किया। बालकों की पहचान कर जो 14 वर्ष के अधिक आयु के थे, उनको अभिभावकों को सौंपा गया। वहीं, जो 14 वर्ष से कम आयु के थे, उनके माता पिता को बुलाकर काउंसलिंग की गई। उनको पढ़ाने और स्कूल भेजने के लिए कहा गया। देर शाम तक समाज कल्याण विभाग में काउंसलिंग जारी रही। रेस्क्यू किए गए बच्चों के पढऩे लिखने में जिला प्रशासन सहयोग कर रहा है। चार्मी पारेख ने बताया कि जहां से बच्चे रेस्क्यू किए गए हैं, उन दुकान मालिकों पर एफआइआर दर्ज कर एक्शन लिया जाएगा। दमण में पहली बार बड़ा अभियान चलाकर एक साथ 29 बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया गया। यह अभियान प्रत्येक माह जारी रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो