scriptकांग्रेस उम्मीदवार को 25 लाख भेजने वाले बिल्डर के ऑफिस से 30.95 लाख और मिले! | 30.95 lakh more found in builder's office who sending 25 lakhs congres | Patrika News

कांग्रेस उम्मीदवार को 25 लाख भेजने वाले बिल्डर के ऑफिस से 30.95 लाख और मिले!

locationसूरतPublished: Oct 28, 2020 09:31:48 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

– कार में रुपए ले जा रहे युवक को भरुच एलसीबी ने पकड़ा फिर सूरत के डीसीबी ने मारा छापा- Bharuch LCB caught young man carrying money in car, then DCB of Surat raided at builders office who sent 25 lakh to Congress candidate of karjan

कांग्रेस उम्मीदवार को 25 लाख भेजने वाले बिल्डर के ऑफिस से 30.95 लाख और मिले!

कांग्रेस उम्मीदवार को 25 लाख भेजने वाले बिल्डर के ऑफिस से 30.95 लाख और मिले!

सूरत. करजण विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार को 25 लाख रुपए भेजने वाले बिल्डर के फॉर्म हाउस पर छापा मार कर सूरत क्राइम ब्रांच ने 30.95 लाख रुपए और जब्त किए हैं।

क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, भरुच लोकल क्राइम ब्रांच ने मंगलवार शाम को भरुच टोल नाके के पास संदिग्ध हालात में गुजर रही एक कार को रोका था। कार से 25 लाख नकद बरामद कर चालक वडोदरा निवासी रवि चोकरिया व करजण तहसील के धानेरा गांव निवासी दीपकसिंह को डिटेन किया था। दोनों ने पूछताछ में बताया था कि रुपए उन्हें बिल्डर जयंती लुहाडिय़ा ने कामरेज लॉयन सर्कल के डेड एंड पर स्थित कंस्ट्रक्शन साइट पर बुला कर दिए हैं। उन्होंने रुपए करजण विधानसभा सीट से कांग्रेस के किरीट सिंह जाड़ेजा उम्मीदवार को पहुंचाने के लिए कहा है।
इस बारे में भरुच कंट्रोल रूम से मैसेज मिलने पर सूरत क्राइम ब्रांच की टीम ने सरथाणा श्यामधाम मंदिर के निकट रिवेरा एटलांटिस नामक बिल्डर की कंस्ट्रक्शन साइट पर छापा मारा।

वहां कार्यालय में लंबे हनुमान रोड निवासी परेश अकबरी की मौजूदगी में 30 लाख 95 हजार नकद बरामद हुए। क्राइम ब्रांच पंचनामा कर राशि जब्त की। इस बारे में भरुच एलसीबी, सूरत जिला कलेक्टर, चुनाव आयोग व आयकर विभाग को जानकारी दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो