सूरत

भुसावल-सूरत पैसेंजर में लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार

– रेलवे एलसीबी ने उधना गरनाले के पास छापा मारकर एक व्यक्ति और तीन किशोर को गिरफ्तार किया

सूरतJun 07, 2021 / 10:06 pm

Sanjeev Kumar Singh

भुसावल-सूरत पैसेंजर में लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार

सूरत.
उधना रेलवे स्टेशन पर भुसावल- सूरत पैसेंजर के एक यात्री से मोबाइल, सोने की चेन समेत अन्य सामान की लूटने वाले आरोपियों को रेलवे एलसीबी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें एक व्यक्ति तथा तीन किशोर शामिल हैं। चारों आरोपियों को रेलवे पुलिस चौकी को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया है।
सूत्रों के अनुसार उधना रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह 5.35 बजे भुसावल-सूरत पैसेंजर प्लेटफार्म संख्या एक पर आकर खड़ी हुई। ट्रेन के उधना से रवाना होने के बाद चलती ट्रेन में अज्ञात लोग चढ़ गए और यात्रियों के मोबाइल खींचकर ट्रेन से उतर गए। यात्री ने भी लुटेरों को पकडऩे के लिए चलती ट्रेन से उतरकर पीछा किया। इस दौरान लुटेरों ने हथियार से हमला कर दिया। ट्रेक किनारे पहले से मौजूद अन्य तीन जनों ने यात्री को घेर लिया और पर्स, सोने की चेन, अंगुठी और कड़ा समेत कुल एक लाख 5 हजार 430 रुपए का सामान लूटकर फरार हो गए।
इस घटना के संदर्भ में रेलवे पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रेलवे एलसीबी पुलिस निरीक्षक उत्सव बारोट के निर्देश पर सूरत रेलवे एलसीबी उप निरीक्षक एन. एम. तलाटी, एएसआई बसीर अब्दुल, महेश बांगेश, हेड कांस्टेबल शरद कालीदास, महेन्द्र सुरजी, लाला कोया, महेश मालजी, दलपतसिंह, कांस्टेबल महेन्द्र संपत, महेशकुमार, सुनील कुमार, मानसंग, मुरलीधर ने लुटेरों की तलाश शुरू की।
इसी दौरान एलसीबी पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने मुख्य आरोपी को उधना रेलवे स्टेशन उत्तर की ओर गरनाले के नजदीक ट्रेक पर बैठे उधना संजयनगर झोपड़पट्टी निवासी जिब्रान उर्फ बबलु इकबाल शेख (23) को गिरफ्तार कर लिया। जिब्रान कपड़ा बाजार में साड़ी फोल्डिंग का काम करता है और महाराष्ट्र भुसावल का निवासी है। उसके साथ अन्य तीन किशोर भी थे। जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम थी। पूछताछ में उन्होंने भुसावल-सूरत पैसेंजर में लूट को कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल फोन, सोने की चेन समेत कुल 73 हजार 990 रुपए का सामान बरामद किया है।

Home / Surat / भुसावल-सूरत पैसेंजर में लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.