scriptअहमदाबाद, भुज और भगत की कोठी से पुणे बीच 4 साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन | 4 weekly superfast trains between Ahmedabad, Bhuj and Bhagat to Kothi | Patrika News

अहमदाबाद, भुज और भगत की कोठी से पुणे बीच 4 साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन

locationसूरतPublished: Jan 23, 2021 10:02:20 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– बुकिंग 23, 25 जनवरी से शुरू

अहमदाबाद, भुज और भगत की कोठी से पुणे बीच 4 साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन

अहमदाबाद, भुज और भगत की कोठी से पुणे बीच 4 साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन

सूरत.

रेल प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ी संख्या व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद से पुणे, भुज-पुणे तथा भगत की कोठी-पुणे के बीच 4 अतिरिक्त साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। इन विशेष ट्रेनों में बुकिंग 23, 25 जनवरी से शुरू होगी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि ट्रेन संख्या 01049 अहमदाबाद-पुणे साप्ताहिक स्पेशल 24 जनवरी से (प्रति रविवार) रात 8.20 बजे अहमदाबाद से चलकर अगले दिन सुबह 7.40 बजे पुणे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 01050 पुणे-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 23 जनवरी से (प्रति शनिवार) रात 8.10 बजे पुणे से चलकर अगले दिन सुबह 7.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन नडिय़ाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्याण, एवं लोनावाला स्टेशन पर ठहरेगी।
01050 पुणे-अहमदाबाद स्पेशल को दहानू रोड तथा वलसाड स्टेशनों पर भी ठहराव दिया गया है। इन ट्रेनों में सेकंड एसी थर्ड एसी स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। 01089 भगत भगत की कोठी-पुणे साप्ताहिक स्पेशल 26 जनवरी (प्रति मंगलवार) से दोपहर 12.15 बजे भगत की कोठी से चलकर अगले दिन सुबह 7.35 बजे पुणे पहुंचेगी। 01090 पुणे-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल 24 जनवरी से रात 8.10 बजे पुणे से चलकर अगले दिन शाम 4.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
यह ट्रेन भूणी, पाली मारवाड़, मारवाड़, फालना, आबूरोड, पालनपुर, मेहसाणा, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरुच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, दहानूरोड, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्याण, कर्जत व लोनावाला स्टेशनो पर ठहेरेगी। 01090 पुणे-भगत की कोठी को मणिनगर में तथा 01089 भगत की कोठी-पुणे को शिवाजी नगर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।
01095 अहमदाबाद-पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 28 जनवरी (प्रती गुरुवार) से रात 8.20 बजे अहमदाबाद से चलकर अगले दिन सुबह 7.35 बजे पुणे पहुंचेगी। 01096 पुणे-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 27 जनवरी से (प्रति बुधवार) रात 8.20 बजे पुणे से चलकर अगले दिन सुबह 7.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन नडिय़ाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, दहानू रोड, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्याण, कर्जत व लोनावाला स्टेशनों पर ठहेरेगी। 01095 अहमदाबाद-पुणे स्पेशल को शिवाजीनगर स्टेशन पर भी ठहराव दिया गया है।
01191 भुज-पुणे सप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 27 जनवरी से (प्रति बुधवार) भुज से दोपहर 1.25 बजे चलकर अगले दिन सुबह 7.35 बजे भुज पहुंचेगी। 01192 पुणे-भुज स्पेशल 25 जनवरी (प्रति सोमवार) से रात 8.10 बजे पुणे से चलकर अगले दिन दोपहर 2.30 बजे भुज पहुंचेगी। यह ट्रेन अंजार, आदिपुर, गांधीधाम, भचाऊ, सामख्याली, धागंध्रा, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्याण, कर्जत, लोनावला स्टेशनों पर रुकेगी। 01192 पुणे-भुज स्पेशल ट्रेन दहानू रोड तथा मणिनगर स्टेशनों पर भी रुकेगी। ट्रेन संख्या 01049 का आरक्षण 23 जनवरी से तथा 01095 व 01191 का आरक्षण 25 जनवरी से शुरू होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो