सूरत

रेलवे शिविर में 40 शिकायतों का मौके पर निपटारा

सूरत वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ ने रेलवे कर्मचारियों की समस्या के निपटारे के लिए किया आयोजन

सूरतNov 17, 2019 / 09:46 pm

Sanjeev Kumar Singh

रेलवे शिविर में 40 शिकायतों का मौके पर निपटारा

सूरत.
वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ मंडल मंत्री राजेश पन्दिकर के प्रयासों से शनिवार को सूरत में शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें सीनियर डीपीओ मौजूद रहे। शिविर में रेलवे कर्मचारियों की ओर से 125 शिकायतें दर्ज करवाई गई। इनमें से 40 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा करने का सीनियर डीपीओ ने आदेश दिया, जो अधिकतर अकाउंट्स में अनुमोदन संबंधित थी

चोरी की तीन घटनाओं के मामले में एक गिरफ्तार

सूरत. क्राइम ब्रांच ने रांदेर-अडाजण क्षेत्र में हुई चोरी की तीन घटनाओं के मामले में एक शातिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक डभोली रोड बालाजी नगर-२ निवासी अक्षय उर्फ मनियो कावेठिया (20) शातिर है। वह अडाजण, चौकबाजार, जहांगीरपुरा, अमरोली, सरथाणा, कामरेज, वराछा व कापोद्रा में चोरी के १९ अलग-अलग मामलों में पकड़ा जा चुका है। पिछले दिनों अडाजण-रांदेर में हुई चोरी की तीन घटनाओं में उसकी लिप्तता सामने आने पर उसकी खोज शुरू कर दी गई थी। सूचना मिलने पर कतारगाम हलपतिवास के नाके से शनिवार शाम उसे गिरफ्तार किया गया।

Home / Surat / रेलवे शिविर में 40 शिकायतों का मौके पर निपटारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.