scriptNational Pulse Polio Campaign; 42 हजार नौनिहालों ने गटकी दो बूंद जिंदगी की | 42 thousand children have got two drops of life | Patrika News

National Pulse Polio Campaign; 42 हजार नौनिहालों ने गटकी दो बूंद जिंदगी की

locationसूरतPublished: Jan 19, 2020 07:18:50 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

दानह में रविवार को चला पोलियो मुक्त अभियान स्वास्थ्य विभाग ने 46 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा
Polio free campaign started in Danah on SundayHealth Department aims to provide medicine to 46 thousand children

National Pulse Polio Campaign; 42 हजार नौनिहालों ने गटकी दो बूंद जिंदगी की

बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई

सिलवासा. रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने पोलियो मुक्त अभियान के लगभग 42 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेश में 217 केन्द्र बनाए गए। इसके अलावा 13 मोबाइल वैन तथा 6 चेकपोस्ट पर पोलियो के कैम्प रखे गए। करीब नौ सौ कर्मचारियों की सेवाएं ली गई। विभाग ने 46 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा है, जो 42 सुपरवाइजर तथा 9 मेडिकल अफसरों की टीम की देखरेख में पूरा हुआ। रविवार को दवा से वंचित रह गए बच्चों को अगले दो दिन सोमवार एवं मंगलवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाएंगे।
https://twitter.com/vijayrupanibjp/status/1218765334208901120?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/MuradAliShahPPP?ref_src=twsrc%5Etfw
National Pulse Polio Campaign; 42 हजार नौनिहालों ने गटकी दो बूंद जिंदगी की
https://twitter.com/DOHgov?ref_src=twsrc%5Etfw
सवेरे 8 बजे से सायं 5 बजे तक चला दवा पिलाने का कार्य
प्रदेश में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक और आंगनवाड़ी पोलियो के बूथ बनाए गए। बूथों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ताओं की सेवा ली गई। सवेरे 8 बजे से दवा पिलाने का कार्य आरम्भ हो गया तथा सायं 5 बजे तक चला। स्वास्थ्य विभाग ने गुजरात एसटी एवं मिनी बस स्टेण्ड पर स्टॉल लगाकर नन्हे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। अभियान की कमान संभाल रहे वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर ए के माहला ने बताया कि शहरी विस्तार में 47 केन्द्रों पर लगभग 30 हजार बच्चों को दवा पिलाई गई। मिनी बस स्टैण्ड, चर्च, श्री विनोबाभावे अस्पताल, किलवणी नाका, झंडा चौक, बाविसा फलिया, पिपरिया और डोकमर्डी मेंं अपेक्षा से अधिक बच्चों को दवा पिलाने में सफलता मिली। ठंड के कारण सवेरे 10 बजे तक घरों से बच्चे कम निकले, परन्तु दोपहर तक अधिकांश केन्द्रों पर अभिभावक बच्चों के साथ देखे गये। ग्रामीण विस्तारों में रांधा, किलवणी, दपाड़ा, खानवेल, दूधनी, आंबोली, सुरंगी, खेरड़ी, रूदाना, कौंचा, सिंदोनी और मांदोनी में भी बड़ी संख्या में बच्चों ने पोलियो दवा गटकी। दूरदराज के गांवों में 5 वर्ष के लगभग 90 प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाने में सफलता मिली है। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए अभिभावको को पहले सूचित कर दिया था। पोलियो उन्मूलन अभियान में शहर की समाजसेवी संस्थाओं का भी सहयोग रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो