script45 प्लस को 16 मई तक वैक्सीन नहीं, 18 से 44 वर्ष का वैक्सीनेशन जारी | 45 plus no vaccine till May 16, 18 to 44 years of vaccination released | Patrika News

45 प्लस को 16 मई तक वैक्सीन नहीं, 18 से 44 वर्ष का वैक्सीनेशन जारी

locationसूरतPublished: May 14, 2021 10:09:44 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– शहर में आज 18031 लोगों को मिली वैक्सीन, अब वैक्सीन लेने वालों का आंकड़ा 11 लाख के पार

45 प्लस को 16 मई तक वैक्सीन नहीं, 18 से 44 वर्ष का वैक्सीनेशन जारी

45 प्लस को 16 मई तक वैक्सीन नहीं, 18 से 44 वर्ष का वैक्सीनेशन जारी

सूरत.

शहर में कोरोना वैक्सीन लेने के लिए नागरिकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इधर, सरकार के निर्देशानुसार 14 से 16 मई तक 45 प्लस उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन पर रोक लगा दी गई है। 18 से 44 वर्ष के नागरिकों का वैक्सीनेशन पहले की तरह जारी रखने की जानकारी दी गई है। शहर में गुरुवार को 18031 लोगों को वैक्सीन दी गई है। वहीं शहर में अब तक 11 लाख लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।
शहर में गुरुवार को 18031 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है। इसमें 18 से 44 वर्ष के 4870 लोगों को वैक्सीन दी गई है। वहीं 45 वर्ष के अधिक उम्र के 9,422 लोगों ने वैक्सीन डोज लिया है। इसमें 3253 जनों ने प्रथम डोज और 6169 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है। वहीं हेल्थ वर्करों में 119 ने प्रथम डोज, 299 ने दूसरी डोज, फ्रंट लाइन वर्कर में 462 ने प्रथम डोज और 2859 ने दूसरी डोज ली है। एक मई से 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ है। इसमें अब तक 63203 लोगों को वैक्सीन दी गई है।
वैक्सीन कम होने के कारण 18 से 44 वर्ष के 5000 लोगों को प्रतिदिन वैक्सीन लग रही है, जबकि दूसरी लहर में सबसे अधिक इसी वर्ग में संक्रमण देखने को मिला था। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 14 से 16 मई तक 45 प्लस के लोगों का वैक्सीनेशन नहीं होगा। वहीं 18 से 44 वर्ष का वैक्सीनेशन पहले की तरह उनके सेंटरों पर जारी रहेगा। अब तक कुल 1100037 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो