scriptRIOT : कचरा फेंकने से रोकने पर 50 जनों का टोला टूट पर सोसायटी के लोगों पर | 50 people broke down on preventing garbage from being thrown at societ | Patrika News

RIOT : कचरा फेंकने से रोकने पर 50 जनों का टोला टूट पर सोसायटी के लोगों पर

locationसूरतPublished: Dec 11, 2019 09:27:45 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

surat news : – लाठी डंडो से किया हमला, एक की हालत गंभीर अन्य कई जख्मी, पुलिस ने पडोस की बस्ती के नौ को नामजद कर ५० जनों के खिलाफ दर्ज किया मामला

RIOT : कचरा फेंकने से रोकने पर ५० जनों का टोला टूट पर सोसायटी के लोगों पर

RIOT : कचरा फेंकने से रोकने पर ५० जनों का टोला टूट पर सोसायटी के लोगों पर

सूरत. पासोदरा गांव में कचरा फेंकने को लेकर हुए विवाद में करीब ५० जनों ने लाठी डंडो से एक सोसायटी के कुछ लोगो पर हमला कर दिया। जिसमें एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि अन्य लोगो को चोटिल हो गए। उन्हें स्मीमेर अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना के संंबंध में सरथाणा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पासोदरा गांव वड फलिया निवासी विशाल नायका, भरत राठोड़, अजय राठोड़, नरेश राठोड़, नरेश, राजन राठोड़, राहुल नायका, उमेश वसावा, कठोदरा निवासी पीयुष व अन्य करीब ५० लोगों ने मंगलवार रात पासोदरा शुभरेजिडेंसी निवासी तेजस नाकराणी व उसकी सोसायटी के लोगो पर हमला किया। दरअसल विशाल सोसायटी के गेट के सामने कचरा फेंक रहा था। जिस पर सोसायटी के सुरक्षाकर्मी रवजी सुदाणी ने आपत्ती जताते हुए उसे कचरा फेंकने से रोका। इस बात की रंजिश रख रात करीब नो बजे वह अपने साथियों के साथ लाठी डंडो से लैस होकर लौटा। वे सोसायटी में घुस गए तेजस व कुछ लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिस की तो उन्होंने उन्हें अपशब्द कहे। उन्होंने लोहे के एक पाइप तथा लाठी डंडो से तेजस पर हमला कर दिया। सोसायटी के अन्य लोगों ने बीच बचाव किया तो उन्हें भी जख्मी कर दिया और फरार हो गए। घटना के संबंध में तेजस की शिकायत पर सरथाणा पुलिस ने नौ जनों को नामजद कर उनकी खोज शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो