पुलिस के मुताबिक सचिन पारड़ी शिवनगर निवासी माफिया प्रेमसागर गुप्ता, अंकेलश्वर निवासी विशाल यादव उर्फ छोटू, वडोदरा की संगम एन्वायरो के आशीष गुप्ता, नीलेश बहेरा, मैत्रेय वैरागी, अंकलेश्वर निवासी टैंकर चालक सुरेन्द्रसिंह, बबलू व महाराष्ट्र पासिंग के टैंकर नम्बर एमएच 4 एचवाई 6377 के अज्ञात चालक ने 6 जनवरी को जहरीली गैस हादसे से पूर्व 17 दिसम्बर को भी दो टैंकर खाली किए थे।
नियोजित साजिश के तहत एक दूसरे की मिलीभगत से खतरनाक सोडियम हाइड्रोसल्फाइड व को प्रोसेसिंग वेस्टी सोडियम थायो सल्फेट से भरे टैंकर सातवल्ला ब्रिज के सामने तिरुपति सोसायटी में खाड़ी किनारे लाए गए। खतरनाक ढंग से लोगों की जान जोखिम में डालते हुए खाड़ी में उनका निस्तारण कर प्राकृतिक बरसाती नाले को दूषित किया गया। इस मामले में बबलू व एक टैंकर चालक की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय है कि सचिन जीआईडीसी में 6 जनवरी को हुए हादसे में निकट की विश्वप्रेम मिल में काम रहे 6 श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि टैंकर चालक समेत अन्य 23 जनों को न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। टैंकर चालक अवैध रूप से खतरनाक केमिकल का खाड़ी में निस्तारण कर रहा था। उसी समय यह हादसा हुआ।
केमिकल रिएक्शन से जहरीली गैस फैली और आसपास का इलाका उसकी जद में आ गया। इस मामले में स्थानीय पुलिसकर्मियों व जीपीसीबी की मिलीभगत उजागर होने पर मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी। क्राइम ब्रांच ने स्थानीय केमिकल माफिया, वडोदरा की संगम एन्वायरों कंपनी के संचालकों, बहुराष्ट्रीय कंपनी हाईकेल कर्मचारियों व सचिन जीआइडीसी के उद्योगपतियों समेत तेरह को गिरफ्तार किया था।
हाईकेल के एमडी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी :
हाईकेल के एमडी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी :
केमिकल कांड में सूरत क्राइम ब्रांच ने मुम्बई की हाईकेल कंपनी के एमडी समीर हीरमठ के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करवाया है। पुलिस को आशंका है कि समीर हीरमठ के विदेश भाग सकता है। उससे पूछताछ के लिए मुम्बई गई पुलिस टीम को अब तक समीर का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने उसके घर और ऑफिस पर पूछताछ के लिए पेश होने के संंबंध में नोटिस लगाए थे। उन नोटिस का भी कोई जवाब नहीं मिला है।