scriptबारडोली नगरपालिका में 64.30 फीसदी मतदान | 64.30 percent voting in Bardoli municipality | Patrika News

बारडोली नगरपालिका में 64.30 फीसदी मतदान

locationसूरतPublished: Feb 28, 2021 07:50:20 pm

दोपहर में सूने रहे मतदान केंद्र, सुबह-शाम लगी कतारें

बारडोली नगरपालिका में 64.30 फीसदी मतदान

बारडोली नगरपालिका में 64.30 फीसदी मतदान

बारडोली. सूरत जिला की बारडोली नगरपालिका के नौ वार्ड की 36 सीटों के लिए शाम 6 बजे तक 64.30 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वार्ड नंबर सात और सबसे कम मतदान वार्ड नंबर दो में हुआ। सुबह और शाम को मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला।
बारडोली नगरपालिका के नौ वार्ड की 36 सीटों के लिए 49 मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं ने पहुंचना शुरू कर दिया था। सुबह के समय मतदाताओं की भीड़ लगी रही। दोपहर को गर्मी ज्यादा होने से मतदान में कमी आयी, लेकिन दोपहर तीन बजे के बाद फिर से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगने लगी। दोपहर बाद खास कर महिलाओं में काफी उत्साह दिखने को मिला।
बारडोली कालेज में सुबह के समय एक मतदाता इवीएम मशीन पर मतदान करते हुए वीडियो ले रहा था, जिसे प्रिसाइडिंग ऑफिसर ने पकड़ लिया। इस बारे मे जोनल ऑफिसर से शिकायत कर आगे की कार्रवाई की। वार्ड नंबर दो शिशु मंदिर स्कूल में और शास्त्री रोड स्थित तालीम भवन में दो अलग-अलग जगहों पर मतदान होने से मतदान केंद्र ढूंढने में लोगों को दिक्कत हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो