scriptकोरोना वैक्सीन के दो डोज लेने के 14 दिन बाद 70 से 90 प्रतिशत तक सुरक्षा | 70 to 90 percent protection 14 days after taking two doses of corona v | Patrika News

कोरोना वैक्सीन के दो डोज लेने के 14 दिन बाद 70 से 90 प्रतिशत तक सुरक्षा

locationसूरतPublished: Jan 17, 2021 10:05:22 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– वैक्सीन सुरक्षा है, इलाज नहीं, सावधानी बरतते रहें…

कोरोना वैक्सीन के दो डोज लेने के 14 दिन बाद 70 से 90 प्रतिशत तक सुरक्षा

कोरोना वैक्सीन के दो डोज लेने के 14 दिन बाद 70 से 90 प्रतिशत तक सुरक्षा

सूरत.

कोरोना वैक्सीन आने के बाद वायरस चला गया, यह समझ लेना जान को जोखिम में डालने जैसा होगा। चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन वायरस के सामने प्रिवेंशन है, न कि इलाज। इसलिए वैक्सीन लेने के बाद भी सावधानी बरतना जारी रखें। वैक्सीन के दो डोज लेने के बाद वायरस के सामने 70 से 90 प्रतिशत सुरक्षा मिलेगी। प्रथम चरण में हेल्थवर्करों को वैक्सीन मिलने के बाद 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। रविवार को वैक्सीन अभियान नहीं चलेगा। सोमवार से फिर सभी सेंटरों पर अभियान शुरू होगा।
न्यू सिविल अस्पताल में मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अश्विन वसावा ने बताया कि वैक्सीन सुरक्षित है और सभी को वैक्सीन के दो डोज लेना चाहिए। वैक्सीन के प्राथमिक ट्रायल को देखते हुए और सुरक्षित मानकर ही केन्द्र सरकार ने वैक्सीन को मंजूरी दी है। हर वैक्सीन लेने के बाद उसके सामने कितने समय तक बचाव मिलेगा इसको लेकर अधिकारिक डाटा होता है। कोरोना वैक्सीन को लेकर फिलहाल यह डाटा उपलब्ध नहीं है, लेकिन प्रथम डोज लेने के बाद 50 से 60 प्रतिशत और दूसरा डोज लेने के बाद 70 से 90 प्रतिशत तक वायरस के सामने सुरक्षा मिलेगी। फ्लू के वैक्सीन जो बाजार में मिलते हैं, उसमें भी 65 से 70 प्रतिशत तक ही सुरक्षा मिलती है। भारतीय वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है। अब तक कोई भी साइड इफैक्ट के मामले सामने नहीं आए।
पीएसएम विभाग के अध्यक्ष डॉ. जयेश कोसंबिया ने बताया कि वैक्सीनेशन के दौरान किसी भी व्यक्ति को कोई साइड इफैक्ट नहीं आया है।
टीकारण से पहले जानने वाली जरूरी बातें

– टीकाकरण अभियान स्वैच्छिक और सुरक्षित है।

– टीका लेने से पूर्व पूरी नींद लें और खाना खाकर सेंटर पहुंचे। पीने का पानी ले सकते हैं। खाद्य सामग्री नहीं।
– वैक्सीन बांह पर दी जाएगी, टीकाकरण के दौरान हल्के कपड़े पहने।

– वैक्सीन लेने के बाद निरीक्षण रूम में 30 मिनट आराम जरूरी है। बाद में तकलीफ होने पर 1075 पर कॉल करें।
– टीका के दो डोज 28 दिन के अंतर पर लेना है। सेकंड डोज के लिए मोबाइल पर फिर से मैसेज आएगा।

– कोरोना पॉजिटिव या वैक्सीन तारीख पर कोरोना के लक्षण दिखाई दे तो 14 दिन तक वैक्सीन टालना चाहिए।
– कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों को वैक्सीन लेने से रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो