scriptकॉलेज में प्रवेश के लिए 74,384 विद्यार्थियों ने करवाया पंजीकरण | 74,384 students got registered for admission in the college | Patrika News

कॉलेज में प्रवेश के लिए 74,384 विद्यार्थियों ने करवाया पंजीकरण

locationसूरतPublished: Aug 28, 2021 11:24:58 am

वीएनएसजीयू ने पंजीकरण की अवधि 28 अगस्त तक बढ़ाई, बीकॉम में प्रवेश के लिए सर्वाधिक विद्यार्थियों ने करवाया पंजीकरण

कॉलेज में प्रवेश के लिए 74,384 विद्यार्थियों ने करवाया पंजीकरण

कॉलेज में प्रवेश के लिए 74,384 विद्यार्थियों ने करवाया पंजीकरण

सूरत.
वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय (वीएनएसजीयू) के कॉलेजों में प्रवेश के लिए दक्षिण गुजरात के 74 हजार 384 विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिए पंजीकरण करवाया है। वीएनएसजीयू ने पंजीकरण की अवधि 28 अगस्त तक बढ़ा दी है। बीकॉम में प्रवेश के लिए सर्वाधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
वीएनएसजीयू के डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इन दिनों ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। वीएनएसजीयू के दक्षिण गुजरात में 241 कॉलेजों में यूजी और पीजी की 76,210 सीट है। विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 74,384 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। प्रवेश प्रक्रिया को 5 जोन में विभाजित किया गया है। बीएससी की 45 कॉलेज में 13,175 सीट के सामने 148535 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। बीकॉम के 67 कॉलेज में 29175 सीट के सामने 27250 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। बीसीए के 34 कॉलेज में 4800 सीट के सामने 10436 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। बुधवार को पंजीकरण की प्रकिया पूरी हो गई थी। सिंडिकेट सदस्य भावेश रबारी ने पंजीकरण की समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी, जिसके चलते पंजीकरण की सीमा 28 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो