scriptवापी के 79.22 प्रतिशत विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण | 79.22 percent of Vapi students passed | Patrika News

वापी के 79.22 प्रतिशत विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

locationसूरतPublished: May 21, 2019 07:37:43 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

गुजरात बोर्ड10 वीं की परीक्षा…परीक्षा देने वाले 3595 में से 2648 हुए सफलवलसाड जिले का परिणाम 62.98 प्रतिशत रहा

patrika

वापी के 79.22 प्रतिशत विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण


वापी. गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2019 में ली गई दसवीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी किया गया। वलसाड जिले का परिणाम 62.98 प्रतिशत आया है। जबकि वापी केन्द्र का परिणाम 79.22 प्रतिशत रहा। वापी केन्द्र में 3595 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 2648 सफल रहे। उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों में खुशी की लहर देखी गई। सुबह होते ही बोर्ड की वेबसाइट पर विद्यार्थी रिजल्ट देखने में जुट गए थे। करीब दस बजे के बाद विद्यार्थियों ने स्कूल का रुख किया।
जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार वापी के संस्कार भारती हाइस्कूल का परीक्षा परिणाम 98.5 प्रतिशत रहा। इसमें रितेश राय 95.95 पर्सन्टाइल के साथ प्रथम, अविनाश मौर्या 93.30 पर्सन्टाइल के साथ द्वितीय तथा दीपांशी राय ने 90.28 पर्सन्टाइल अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया है। राता स्थित केपी विद्या मंदिर का परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत आया है। परीक्षा देने वाले 66 में से 64 विद्यार्थी पास हुए हैं। पिंकी जयप्रकाश ङ्क्षसह 98.41 पर्सन्टाइल के साथ प्रथम, ममता बाबू प्रजापति 97.41 के साथ द्वितीय एवं रोशन महतो 94.71 पर्सन्टाइल के साथ तृतीय स्थान पर रहा। आरजीएएस हाइस्कूल का परिणाम 54.45 प्रतिशत रहा है। स्कूल के 218 विद्यार्थियों में से 118 विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे। हशी बाबू पटेल स्कूल में प्रथम, झील पटेल द्वितीय और अंजली यादव तृतीय स्थान पर रही। सारस्वत इंटरनेशनल एकेडमी अंग्रेजी माध्यम का परिणाम 92.45 प्रतिशत आया है। नीति हितेश चोवटिया 99.67 पर्सन्टाइल के साथ प्रथम, झंखना पटेल 98.94 के साथ द्वितीय तथा सौम्य जोशी 98.67 पर्सन्टाइल अंकों के साथ स्कूल में तृतीय स्थान पर रही। जबकि सारस्वत इंटरनेशनल गुजराती माध्यम का परिणाम 98 प्रतिशत आया। इसमें 99.64 पर्सन्टाइल के साथ वत्सकुमार गौतम पटेल प्रथम, 99.59 के साथ स्मित परेश कुमार मोदी दूसरे तथा तन्वीकुमारी जयेश पटेल 99.20 पर्सन्टाइल के साथ तृतीय स्थान पर आई है। नेशनल एजुकेशन सोसायटी संचालित इकरा हाइस्कूल का परिणाम 97.91 प्रतिशत रहा। मिर्जा फरहा 80.83 के साथ प्रथम, इदरेशी आइशा 79.66 द्वितीय और इकबाल बुसरा 75 पर्सन्टाइल अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। मॉडर्न इंग्लिश स्कूल का परिणाम 95.2 प्रतिशत आई है। पायल अंबर प्रसाद सिंह 97.88 पर्सन्टाइल, नूरीफातिमा खान 96.39 पर्सन्टाइल एवं रुबी सैयद 96.30 पर्सन्टाइल के साथ क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय क्रम पर रही। करवड़ स्थित सेन्ट जोसेफ हायर सेकेन्डरी स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के सभी 44 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में सफल रहे। साजन जवाहर कुशवाहा और नयन प्रवीणकुमार सिंह 94 पर्सन्टाइल के साथ संयुक्त रूप से प्रथम, कीनी कुमारी यादव 89.1 पर्सन्टाइल के साथ द्वितीय एवं पाशा उमेहबीबा ने 86.7 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सरदार वल्लभभाई पटेल हाइस्कूल इंग्लिस मीडियम स्कूल का परिणाम 76.19 प्रतिशत रहा। परीक्षा देने वाले 63 में से 48 विद्यार्थी पास हुए हैं। मेश्राम मिलिन्द 96.30 पर्सन्टाइल अंकों के साथ प्रथम, साल्वी विग्नेश परशुराम 92.02 पर्सन्टाइल के साथ द्वितीय एवं शाही उमंग 91.74 के साथ तीसरे नंबर पर रहा। जबकि इसी स्कूल के हिन्दी माध्यम का परिणाम 88.5 प्रतिशत रहा। जिसके अंतर्गत 107 में से 95 विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें प्रथम स्थान पर मदन शिबू चौधरी, कमलेश सुरेश कुमार कुमावत द्वितीय एवं आलम मेहताब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इन्हें क्रमश: 96.39, 95.39 एवं 93.89 पर्सन्टाइल अंक मिले हंै।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो