मनपा के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार सबसे अधिक मामले रांदेर जोन में 16 और लिंबायत जोन में 13 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा वराछा-बी जोन में 11, अठवा जोन में 9, सेंट्रल जोन में 8, कतारगाम जोन में 6, उधना-ए जोन में 3, वराछा-ए और उधना-बी जोन में 2-2 पॉजिटिव मिले हैं। शहर में रविवार को कुल नए 70 मरीजों के साथ कुल कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या 1,64,432 हो गई है। वहीं, रविवार को 76 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 1,62,254 हो गई है। शहर में 497 एक्टिव मरीज हैं। इनमें 19 मरीजों का अस्पताल में और अन्य मरीजों का घर पर उपचार चल रहा हैं। ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को कोरोना के 20 पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 14 मरीज स्वस्थ हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में एक्टिव केसों की संख्या 158 हैं।
18,080 लोगों ने ली कोरोना की बूस्टर डोज सूरत. महानगरपालिका ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत 15 जुलाई से अगले 75 दिन तक 18 से अधिक उम्र के लोगों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन देने के लिए 137 सेंटर शुरू किए हैं। पहले दिन 18,080 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज ली। गौरतलब है कि शहर के अलग-अलग हेल्थ सेंटरों पर कोरोना वैक्सीन देने का अभियान शुरू किया गया है।