scriptलाखों का जॉब वर्क करवाने के बाद पार्टी हुई रफूचक्कर | 93 lakh fraud case filed against two people in katargam | Patrika News

लाखों का जॉब वर्क करवाने के बाद पार्टी हुई रफूचक्कर

locationसूरतPublished: Jun 04, 2019 01:05:53 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

-दो जनों के खिलाफ ९३ लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

file

लाखों का जॉब वर्क करवाने के बाद पार्टी हुई रफूचक्कर

सूरत. एम्ब्रोयडरी कारखानेदारों के यहां लाखों रुपए का जॉब वर्क करवा कर फरार हुई पार्टी के दो जनों के खिलाफ कतारगाम पुलिस ने रविवार को ९३ लाख ६१ हजार ४६७ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सायण में सुख शांति सोसायटी निवासी रजनी काबरिया और वराछा में लालन पार्क सोसायटी निवासी चेतन दूधात ने वराछा की रूपम सोसायटी निवासी एम्ब्रोयडरी कारखानेदार रसिक मांगुकिया के साथ धोखाधड़ी की। गणेशाय इंटरप्राइज के नाम से कपड़े का कारोबार करने वाले चेतन और राधे फैशन के नाम से कारोबार करने वाले रजनी ने पिछले साल १९ मई से १ अक्टूबर के दौरान कतारगाम जीआइडीसी में देवीकृपा एस्टेट में कारखाना चलाने वाले रसिक को विश्वास में लिया। चेतन ने १९ लाख २३ हजार ६५५ रुपए और रजनी ने ७४ लाख ३७ हजार ८१२ रुपए का जॉब वर्क करवाया, लेकिन दोनों ने भुगतान नहीं किया। रजनी ने नो बैलेंस खाते के छह चेक दिए। फिर दोनों दुकान बंद कर फरार हो गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो