scriptपांच दिन में 9332 स्वास्थ्यकर्मियों ने ली कोरोना वैक्सीन | 9332 health workers took corona vaccine in five days | Patrika News

पांच दिन में 9332 स्वास्थ्यकर्मियों ने ली कोरोना वैक्सीन

locationसूरतPublished: Jan 27, 2021 09:53:05 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– शहर में 23 सेंटरों पर कुल 2577 हेल्थ वर्करों को कोरोना वैक्सीन दी

पांच दिन में 9332 स्वास्थ्यकर्मियों ने ली कोरोना वैक्सीन

पांच दिन में 9332 स्वास्थ्यकर्मियों ने ली कोरोना वैक्सीन

सूरत.

शहर में सोमवार को 23 सेंटरों पर कुल 2577 हेल्थ वर्करों को कोरोना वैक्सीन दी गई है। गणतंत्र दिवस पर अवकाश होने के चलते महानगरपालिका ने सोमवार को टीकाकरण अभियान जारी रखा था। अब तक मनपा क्षेत्र में 9332 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन दी गई है।
देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू किया गया है। इसमें सूरत जिले में शुरुआती तीन दिन टीकाकरण की गति धीमी रही। पिछले दो दिन से ज्यादा से ज्यादा हेल्थ वर्करों को कोरोना वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशिष नायक ने बताया कि सोमवार को शहर में 23 हेल्थ सेंटरों पर टिकाकरण चला। सोमवार को भाठेना सीएचसी में सर्वाधिक 202 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कोरोना वैक्सीन ली है।
न्यू सिविल और स्मीमेर अस्पताल में सोमवार को दो मेडिकल टीम कोरोना वैक्सीनेशन के लिए नियुक्त की गई थी। सोमवार को 94 प्रतिशत कर्मचारियों का वैक्सीनेशन हुआ है। शहर में कुल 2750 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन देने के लिए चिन्हित किया गया था। इसमें कुल 2577 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने वैक्सीन ली है। 24 जनवरी को शहरी क्षेत्र में 2855 तथा ग्रामीण में 592 हेल्थ वर्करों ने वैक्सीन ली थी।
शहर में 23 सेंटरों पर हुआ वैक्सीनेशन

वैक्सीन सेंटर/ हेल्थ वर्कर

भाठेना सीएचसी -202

स्मीमेर -169

शैल्बी -156

न्यू सिविल -134

आरोग्यम -129

युनाइटेड ग्रीन -128

मिशन -127
सूरत जनरल -109

एप्पल -108

युनिटी -98

विनस -93

बैंकर्स -92

किरण -92

प्राणनाथ -91

उधना -90

डायमंड -89

सनसाइन -88

महावीर -85

ट्राइस्टार -85
लोखात -78

जीवन ज्योत -74

मैत्रय -71

पीपी सवाणी -64

कुल -2577

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो