surat news : सरथाणा में आधे घंटे के भीतर टेम्पो से 94 हजार रुपए पार
सूरतPublished: Oct 12, 2023 09:43:53 pm
- पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन संदिग्धों को पकड़ा


surat news : सरथाणा में आधे घंटे के भीतर टेम्पो से 94 हजार रुपए पार
सूरत. सरथाणा जकातनाका इलाके में आधे घंटे के भीतर एक टेम्पो से 94 हजार रुपए पार हो गए। पुलिस के मुताबिक चोरी वराछा परिमल सोसायटी निवासी दिनेश चौहाण के टेम्पो में हुई। पेशे से टेम्पो चालक पांच अक्टूबर को टेम्पो से सामान की डिलीवरी देने गए थे।