scriptSurat Election/ भाजपा के 6 और आप के 59 प्रत्याशी समेत 275 की डिपॉजिट जब्त | A deposit of 275 including 6 BJP candidates and 59 AAP candidates | Patrika News

Surat Election/ भाजपा के 6 और आप के 59 प्रत्याशी समेत 275 की डिपॉजिट जब्त

locationसूरतPublished: Feb 24, 2021 09:01:38 pm

बसपा, एनसीपी और निर्दलीय समेत 129 को मिलाकर कुल 275 प्रत्याशी डिपॉजिट बचा सके इतने वोट भी प्राप्त कर सके

Surat Election/ भाजपा के 6 और आप के 59 प्रत्याशी समेत 275 की डिपॉजिट जब्त

File Image

सूरत। सूरत महानगरपालिका के चुनाव में भले ही भाजपा का दबदबा रहा हो और आप ने शानदार एंट्री की हो, लेकिन चुनाव में भाजपा के 6 और आप के 59 प्रत्याशियों समेत 275 प्रत्याशियों की डिपॉज़िट जब्त हो गई।
चुनाव आयोग के नियमों के तहत वार्ड में हुए कुल मतदान के 10 फीसदी वोट डिपॉजिट बचाने के लिए जरूरी है। मनपा चुनाव में 30 वार्ड की 120 सीटों के लिए भाजपा के 120, कांग्रेस के 117, आम आदमी पार्टी के 113, बसपा के 29, एनसीपी के 29 अन्य पार्टी समर्थित 29 और निर्दलीय 58 मिलाकर 484 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। 21 फरवरी को हुए मतदान में कुल 47 फीसदी मतदान हुआ था। मंगलवार को हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी ने 93 सीटों पर जीत हासिल की तो 27 सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने बाजी मारी। जबकि कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल पाई। पूरे चुनाव में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला था। मतगणना पूर्ण होने के साथ साफ हुई तस्वीर में पता चला कि सत्ता को टिकने में सफल रही भाजपा और शानदार प्रदर्शन के साथ एंट्री करने वाली आप के कुछ प्रत्याशियों की भी डिपॉजिट गुल हो गई। मतगणना के आंकड़ों के अनुसार भाजपा के 6, आम आदमी पार्टी के 59, कांग्रेस के 81 और बसपा, एनसीपी और निर्दलीय समेत 129 को मिलाकर कुल 275 प्रत्याशी डिपॉजिट बचा सके इतने वोट भी प्राप्त कर सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो