प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट के साथ एक दुकानदार गिरफ्तार
- पीसीबी ने परवत पाटिया पर मारा छापा

सूरत. पीसीबी पुलिस ने परवत पाटिया क्षेत्र की एक दुकान पर छापा मारकर 62 हजार की प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट जब्त कर दुकानदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, परवत पाटिया सिटी पैलेस निवासी प्रकाशचंद्र जैन अवैध रूप से विदेशी सिगरेट की बिक्री करता था।
वह तस्करी कर लाई गई अलग-अलग विदेशी ब्रांड की सिगरेट के पैकेट अपनी परवत पाटिया स्थित अपनी दुकान में छिपाकर रखता था। सूचना मिलने पर उसकी दुकान पर छापा मार कर सिगरेट के 820 पैकेट जब्त किए और गिरफ्तार किया गया। प्रकाश जैन राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के अकलेसा गांव का मूल निवासी है।
शोर करने वाली आधा दर्जन मोटरसाइकिलें पकड़ी
सूरत. ट्रैफिक पुलिस ने ध्वनी प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को आधा दर्जन मोटरसाइकिलें जब्त की है। पुलिस के मुताबिक ये मोटरसाकिलें ध्वनी प्रदूषण फैलाती है।
पुलिस का कहना हैं कि कई वाहन चालक अपने हाइ स्पीड़ मोटरसाकिलों पर अनोखी व तेज आवाज के लिए विभिन्न तरह के हार्न लगाते है साथ ही साइलेंसर से भी छेड़छाड़ करते है। सडक़ पर तेज आवाज कर ध्वनी प्रदूषण फैलाते है। ऐसे मोटरसाइकिलों के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज