WANTED ARRESTED : चिट फंड कंपनी आस्था ग्रुप का फरार प्रबंधक गिरफ्तार
सूरतPublished: Nov 20, 2022 09:35:18 pm
- निवेशकों के साथ करोड़ों की ठगी का मामला
- नौ साल से सूरत पुलिस को थी तलाश


WANTED ARRESTED : चिट फंड कंपनी आस्था ग्रुप का फरार प्रबंधक गिरफ्तार
सूरत. निवेशकों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में पिछले नौ वर्षो से फरार चल रहे आस्था प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक को आखिरकार क्राइम ब्रांच ने दहोद के निकट से पकडऩे में सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक के बेंग्लूरू निवासी सुनील जोशी (28) निवेशकों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी में शामिल था। कंपनी के निदेशकों समेत 15 जनों ने मिल कर 2007 में सहारा दरवाजा सरदार कॉम्प्लेक्स में आस्था पशुपालन केन्द्र प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी शुरू की थी।