script33 में से 20 सीटें एबीवीपी ने जीतीं | ABVP won 20 out of 33 seats | Patrika News

33 में से 20 सीटें एबीवीपी ने जीतीं

locationसूरतPublished: Aug 17, 2017 10:35:00 pm

वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय की सीनेट सीटों पर इस बार भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दबदबा रहा। सीनेट की 33 सीटों में से 20 पर एबीवीपी के

ABVP won 20 out of 33 seats

ABVP won 20 out of 33 seats

सूरत।वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय की सीनेट सीटों पर इस बार भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दबदबा रहा। सीनेट की 33 सीटों में से 20 पर एबीवीपी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की, जबकि ८ सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। एनएसयूआई से मात्र भावेश रबारी चुनाव जीत पाए।

विश्वविद्यालय की 33 सीनेट सीटों के लिए चुनाव की घोषणा की गई थी। इनमें से 25 सीटों के लिए रविवार को दक्षिण गुजरात के 44 केन्द्रों पर मतदान हुआ। आठ सीटों पर पहले ही उम्मीदवारों को विजेता घोषित कर दिया गया था। मतगणना बुधवार को हुई। सुबह सात बजे भाजपा, कांग्रेस, एबीवीपी, एनएसयूआई के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय परिसर में एकत्रित हो गए।

सुबह से ही विश्वविद्यालय परिसर में ढोल-नगाड़े बजने लगे थे। जैसे-जैसे परिणाम आते गए, ढोल-नगाड़ों और पटाखों की गूंज बढ़ती गई। एनएसयूआई के भावेश रबारी इस बार लॉ संकाय ग्रेज्युएट से चुनाव जीते।

पिछले चुनाव में उन्होंने कॉमर्स ग्रेज्युएट संकाय से जीत हासिल की थी। संजय देसाई, डॉ.के.एन. भट्ट ने डॉनर सीट पर चुनाव जीता है। पिछली बार इन दोनों ने ग्रेज्युएट सीट से चुनाव जीता था। 2012 के चुनाव में एनएसयूआई ने 8 सीटें जीती थीं। इस बार उसे 7 सीटें खोनी पड़ी हैं।

डॉ.धनैष वैध, किरीटकुमार पटेल, डॉ. कश्यप करचरीया और डॉ. घनश्याम रावल ने निर्दलीय चुनाव जीता है। कॉमर्स संकाय ग्रेज्युएट सीट की मतगणना रात 8.30 बजे तक चली।
इस सीट पर भी एबीवीपी का कब्जा रहा। पिछले चुनाव में इस पर एनएसयूआई की जीत
हुई थी।

विजयी उम्मीदवार


नाम सीट पार्टी
डॉ.के.एन.भट्ट डॉनर निर्दलीय
संजय देसाई डॉनर निर्दलीय
नीतेश राजगुरु हाई स्कूल हेड मास्टर एबीवीपी
प्रवीणसिंह राणा हाई स्कूल हेड मास्टर एबीवीपी
नवनीत सेलर हाई स्कूल टीचर एबीवीपी
ओमकारसिंह वांसिया हाई स्कूल टीचर एबीवीपी
अजय नायक आट्र्स विभागाध्यक्ष, टीचर –
डॉ.सुहाना डाभी आट्र्स विभागाध्यक्ष, टीचर –
डॉ.निमेष माली साइंस विभागाध्यक्ष, टीचर एबीवीपी
महेन्द्रसिंह महिडा साइंस विभागाध्यक्ष, टीचर –
डॉ.संजय मनीयार लॉ विभागाध्यक्ष, टीचर एबीवीपी
डॉ.विपुल चौधरी मेडिसिन विभागाध्यक्ष, टीचर निर्दलीय
डॉ.तरुण तेजवानी मेडिसिन विभागाध्यक्ष, टीचर एबीवीपी
भरत भंडारी कॉमर्स विभागाध्यक्ष, टीचर एबीवीपी
डॉ.कल्पेश टंडेल एज्युकेशन विभागाध्यक्ष, टीचर एबीवीपी
अजयकुमार पटेल रूरल स्टडीज विभागाध्यक्ष, टीचर एबीवीपी

जयदीप चौधरी मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष, टीचर एबीवीपी
डॉ.घनश्याम रावल होम्योपेथिक विभागाध्यक्ष, टीचर निर्दलीय
डॉ.स्नेहल जोशी कम्प्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष, टीचर एबीवीपी
महेश नागेचा आर्किटेक्चर विभागाध्यक्ष, टीचर –
अंकुर देसाई नगरपालिका प्रमुख एबीवीपी
संकेत शर्मा कॉमर्स ग्रेज्युएट एबीवीपी
कनु भरवाड़ आट्र्स ग्रेज्युएट एबीवीपी
मनीष कापडिय़ा साइंस ग्रेज्युएट एबीवीपी
भावेश रबारी लॉ ग्रेज्युएट नएसयूआई
बिमल पटेल इंजीनियरिंग ग्रेज्युएट निर्दलीय
डॉ.धनैष वैध मेडिसिन ग्रेज्युएट निर्दलीय
किरीटकुमार पटेल एज्युकेशन ग्रेज्युएट निर्दलीय
भाविन पटेल रूरल स्टडीज ग्रेज्युएट एबीवीपी
चिराग जोशी मैनेजमेन्ट ग्रेज्युएट एबीवीपी
डॉ.कश्यप करचरीया होम्यो. ग्रेज्युएट निर्दलीय
गणपत धामेलिया कंप्यू. साइंस ग्रेज्युएट एबीवीपी
विरेन महिड़ा आर्किटेक्चर ग्रेज्युएट एबीवीपी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो