सूरत जिला की कामरेज तहसील के खोलवड गांव के पासोदरा पाटिया के पास ग्रीष्मा वेकरिया की सरेआम गला काटकर हत्या कर ने की घटना ने पूरे राज्य में सनसनी मचा दी थी। सूरत समेत पूरे प्रदेश के लोग इस मामले में आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी सजा की मांग कर रहे थे। ऐसे में सूरत ग्रामीण पुलिस ने रिकॉर्ड समय में सिर्फ 6 दिनों में 2500 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी थी । बुधवार को आरोपी फेनिल को कठोर कस्बा कोर्ट में पेश किया गया। यहां पर जज के सामने आरोपी ने अपना गुनाह कबूल नहीं किया। उसने कोर्ट के समक्ष कहा की ग्रीष्मा की हत्या उसने नहीं की है। कोर्ट की कार्रवाई पूरी होने के बाद उसे लाजपोर जेल भेद दिया गया।अब यह केस सेशन कमिट किया जाएगा और फास्टट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा। आरोपी से उसका पक्ष रखने कोई वकील है या नहीं यह भी पूछा गया, लेकिन आरोपी ने इनकार कर दिया। जिससे कोर्ट ने लीगल एड से वकील मुहैया कराने का आदेश दिया।
आरोपी की कोर्ट में पेशी आज, रिमांड की मांग करेगी पुलिस बारडोली: जोलवा में 11 साल की बच्ची से बलात्कार के बाद हत्या करने के मामले में पुलिस गुरुवार को आरोपी को रिमांड के लिए पलसाणा कोर्ट में पेश करेगी।
रविवार को पलसाणा तहसील के जोलवा की एक बिल्डिंग में रहने वाली श्रमिक परिवार 11 साल की मासूम बच्ची को एक रूम में ले जाकर उससे बलात्कार के बाद हत्या कर दी थी। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी दयाचंद पटेल और उसके साथीदार कालूराम को हिरासत में ले लिया था। मुख्य आरोपी दयाचंद को गिरफ्तार कर मंगलवार को पलसाणा एक्जीक्यूटिव मैजिस्ट्रेट के समक्ष पहचान परेड के लिए पेश किया गया था। इसके बाद गवाहों के सीआरपीसी 164 के तहत बयान दर्ज करने के लिए कार्रवाई की थी। वहीं, कोविड रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार को आरोपी को पलसाणा कोर्ट में रिमांड के लिए पेश किया जाएगा।