सूरतPublished: Aug 19, 2023 08:13:01 pm
Divyesh Kumar Sondarva
सूरत. गुजरात के आर्किटेक्चर कॉलेजों में विद्यार्थी नहीं मिलने पर उनकी हालत दयनीय हो गई है। उसमें भी खासकर दक्षिण गुजरात के आर्किटेक्चर कॉलेज बंद होने की कगार पर हैं। 2023 की प्रवेश प्रक्रिया ACPC में गिनती के विद्यार्थियों के प्रवेश लेने से आचार्यों और संचालक चिंतित हैं। वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय (वीएनएसजीयू) VNSGU के साथ तीन कॉलेजों को मिलाकर मात्र 21 विद्यार्थियों ने ही प्रवेश में रुचि दिखाई हैं।
इसमें भी रमण भक्ता स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर में अब तक एक ने भी प्रवेश में रुचि नहीं दिखाई है। सभी सीटें खाली पड़ी हैं। यदि यही हाल रहा तो दक्षिण गुजरात में अन्य कॉलेज भी बंद करने पड़ सकते हैं। गुजरात में डिग्री-डिप्लोमा इंजीनियरिंग की प्रवेश प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंचते ही प्रवेश समिति ACPC ने आर्किटेक्चर कॉलेजों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू की है। दक्षिण गुजरात में पांच कॉलेजों को मिलाकर इस साल गुजरात के सिर्फ 21 कॉलेजों को ही प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया गया है। कुल 302 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई थी।