scriptACPC : The number of architecture colleges in South Gujarat is reduced | ACPC : दक्षिण गुजरात में आर्किटेक्चर कॉलेजों की संख्या रह गई पांच | Patrika News

ACPC : दक्षिण गुजरात में आर्किटेक्चर कॉलेजों की संख्या रह गई पांच

locationसूरतPublished: Aug 14, 2023 08:12:27 pm

सूरत. गुजरात के इंजीनियरिंग कॉलेजों में चल रही प्रवेश प्रक्रिया के बीच अब आर्किटेक्चर पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है। ADMISSION 2023 पंजीकरण प्रक्रिया के बाद प्रवेश समिति ने गुजरात के आर्किटेक्चर कॉलेजों का सीट मैट्रिक्स जारी किया है। इसके अनुसार इस साल दक्षिण गुजरात में सिर्फ 337 सीटों पर ही प्रवेश प्रक्रिया होगी।

ACPC : दक्षिण गुजरात में आर्किटेक्चर कॉलेजों की संख्या रह गई पांच
ACPC : दक्षिण गुजरात में आर्किटेक्चर कॉलेजों की संख्या रह गई पांच

- दक्षिण गुजरात में इस साल सिर्फ 337 :
इस साल दक्षिण गुजरात में कॉलेजों की संख्या घटकर 5 पर तो गुजरात में 20 पर सिमट गई है। ACPC एडमिशन कमेटी फॉर प्रोफेशनल कोर्सेस (एसीपीसी) ने गुजरात के 20 आर्किटेक्चर कॉलेजों का सीट मैट्रिक्स जारी कर दिया है। इसमें कॉलेजों में कुल सीटें, ईडब्ल्यूएस व मैनेजमेंट कोटा की सीटों के साथ कॉलेज फीस की भी सूची जारी की गई है। ADMISSION 2023 दक्षिण गुजरात की बात की जाए तो सूरत स्थित स्केट कॉलेज में 90, वीएनएसजीयू के जी.सी.पटेल विभाग में 67, भगवान महावीर में 45 और पी.पी. सवाणी में 45 सीटों को मिलाकर इस साल 337 सीटों को प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया गया है। प्रवेश के लिए 14 अगस्त को मॉक राउंड होगा इसी दिन अंतिम मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा। 21 अगस्त को प्रवेश का पहला राउंड होगा, 29 अगस्त को दूसरा राउंड और इसके बाद रिक्त सीटों का चित्र स्पष्ट होगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.