उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा पुलिस शहर के नागरिकों की सुरक्षा में सातों दिन और चौबिस घंटे तैयार है। यदि महिलाओं को किसी तरह की शिकायत हो और वे संकोच महसूस करती है तो वे सजेशन बॉक्स में अपनी शिकायत लिख कर दे पुलिस तुंरत कार्रवाई करेगी। इससे पूर्व उन्होंने अठवालाइन्स पुलिस मुख्यालय में पुलिस परिवार के बच्चों की उज्जवल भविष्य निर्माण के उदेश्य से बनाए गए प्रेरणा केन्द्र, शॉपिंग प्लाजा और साइबर क्राइम रूम का उद्घाटन किया।
शहर पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने बताया कि यहां बच्चे विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारियां कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें एक कोर कमेेटी द्वारा मार्गदर्शन उपलब्ध करवाया जाएगा। ताकि वे अपने करीयर का निर्माण कर सके।
------------------
विजेता टीम को दिया 51 हजार का पुरस्कार
------------------
विजेता टीम को दिया 51 हजार का पुरस्कार
सूरत. युवाओं को नशे से बचाने के लिए शहर पुलिस व वॉलीबॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में डूमस बीच पर आयोजित तीन दिवसीय टूर्नामेंट का शुक्रवार को समापन समारोह हुआ। कार्यक्रम में गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने विजेता टीम को 51 हजार व रनर अप को 35 हजार रुपए का पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
------------------
------------------
अमदाबाद के व्यापारी का लेपटॉप चोरी सूरत. अहमदाबाद से सूरत आए एक व्यापारी का पार्ले प्वाइंट इलाके में कार से लेपटॉप चोरी हो गया। घटना के संबंध में अहमदाबाद के मेमनगर निवासी पीडि़त विकास पुत्र सतीष अग्रवाल ने प्राथमिकी दर्ज करवााई है। चोरी की घटना ६ अप्रेल को हुई। वे मानव मंदिर अपार्टमेंट के निकट एक फूटवेर स्टोर में गए थे। उस दौरान कोई कार से लेपटॉप बैग चुरा ले गया। सीसीटीवी में नजर आ रहे तीन जनों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।
-----------