scriptसूरत-मुजफ्फरपुर समेत 14 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच | Additional coaches in 14 pairs of trains including Surat-Muzaffarpur | Patrika News

सूरत-मुजफ्फरपुर समेत 14 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

locationसूरतPublished: Oct 08, 2021 09:25:25 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

patrika surat- त्यौहारी सीजन…लंबी दूरी की ट्रेनों में प्रतीक्षासूची के यात्रियों की टिकट कन्फर्म होने से मिलेगी राहत

सूरत-मुजफ्फरपुर समेत 14 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

सूरत-मुजफ्फरपुर समेत 14 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए सूरत-मुजफ्फरपुर स्पेशल समेत 14 जोड़ी ट्रेनों में अस्थाई तौर पर अतिरिक्त कोच जोडऩे का निर्णय किया है। दीपावली त्यौहार के सीजन में प्रतिक्षा सूची के यात्रियों को राहत मिलेगी।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन संख्या 09059/60 सूरत-मुजफ्फरपुर स्पेशल में सूरत से 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक तथा मुजफ्फरपुर से 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच जोड़ा जाएगा। 09021/22 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ स्पेशल में बान्द्रा से 16 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक और लखनऊ से 17 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच जोड़ा जाएगा। 09017/18 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार स्पेशल में बांद्रा से 13 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक तथा हरिद्वार से 14 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच जोड़ा जाएगा। 02929/30 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर स्पेशल में बांद्रा से 8, 15 और 22 अक्टूबर को तथा जैसलमेर से 9, 16 और 23 अक्टूबर को एक अतिरिक्त सेकेंड क्लास सीटिंग कोच जोड़ा जाएगा। 02995/96 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल में बांद्रा से 8 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक तथा अजमेर से 7 अक्टूबर से 30 नवंबर तक दो अतिरिक्त सेकेंड क्लास सीटिंग कोच जोड़े जाएंगे। 04818/17 दादर-भगत की कोठी स्पेशल में दादर से 8 अक्टूबर से 30 नवंबर तथा भगत की कोठी से 7 अक्टूबर से 29 नवंबर तक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच जोड़ा जाएगा।
02474/73 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल में बांद्रा से 12 अक्टूबर से 30 नवंबर तथा बीकानेर से 11 अक्टूबर से 29 नवंबर तक एक अतिरिक्त सेकेंड क्लास सीटिंग कोच जोड़ा जाएगा। 02490/89 दादर-बीकानेर स्पेशल में एक अतिरिक्त सकेंड क्?लास सीटिंग कोच जोड़ा जायेगा। यह अतिरिक्त कोच दादर से 10 अक्टूबर से 1 दिसंबर तथा बीकानेर से 9 अक्टूबर से 30 नवंबर तक जोड़ा जाएगा। 04708/07 दादर-बीकानेर स्पेशल में एक अतिरिक्त एसी 3-टियर और दो शयनयान कोच जोड़े जाएंगे। दादर से 8 अक्टूबर से 1 दिसंबर तथा बीकानेर से 7 अक्टूबर से 30 नवंबर तक जोड़ा जाएगा। 09707/08 बांद्रा टर्मिनस-श्री गंगानगर स्पेशल में दो अतिरिक्त शयनयान कोच जोड़े जाएगा। बांद्रा से 9 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक तथा श्री गंगानगर से 7 अक्टूबर से 30 नवंबर तक जोड़ा जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो