सूरतPublished: Oct 13, 2022 09:34:01 pm
Divyesh Kumar Sondarva
स्वनिर्भर इंजीनियरिंग कॉलेज संचालकों को जिसका डर था वही हुआ। इस साल डिप्लोमा इंजीनियरिंग की 34,407 सीटें नहीं भर पाएगी। डिप्लोमा इंजीनियरिंग ने प्रवेश देने वाली एडमिशन कमिटी फॉर प्रोफेशनल कोर्सेज ACPC (एसीपीसी) ने डिप्लोमा Diploma Engineering की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर देने की घोषणा कर दी है। राज्य में राज्यभर में 28082 स्वनिर्भर और 6325 सरकारी सीटें खाली रह गई है। 28 हजार से अधिक रिक्त सीटों को भरना स्वनिर्भर संचालकों के लिए लोहे के चने चबाने समान होगा।
10वीं के बाद राज्य की डिप्लोमा इंजीनियरिंग Diploma Engineering की 66 हजार से अधिक सीटों पर प्रवेश देने के लिए Admission Committee for Professional Courses एसीपीसी (ACPC) ने प्रक्रिया शुरू की थी। पिछले साल कोरोना के चलते बोर्ड ने सभी विद्यार्थियों को पास कर दिया था। तब लगा की डिप्लोमा इंजीनियरिंग Diploma Engineering की सारी सीटें भर जाएगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मास प्रमोशन के बावजूद डिप्लोमा इंजीनियरिंग Diploma Engineering में 30 हजार से अधिक सीटें रिक्त रह गई थी। इस साल प्रवेश प्रक्रिया शुरू होते ही स्वनिर्भर संचालकों को हजारों सीटें रिक्त रहने का डर सता रहा था, जो सच साबित हो गया है।