मामले की जांच कर रहे पुलिस निरीक्षक के.आई. मोदी ने बताया कि कनकपुर श्रीरामनगर में किराए के कमरे में रहने वाले नरसिंह (33) ने अपनी पत्नी कंचन (3) मंगलवार देर रात हत्या कर दी। उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के संगीपुर का निवासी नरसिंह यहां जरी कारखाने में काम करता था।
पत्नी कंचन व दो बच्चों के साथ किराए के कमरे में रहता था। उसकी पत्नी कंचन गंगाधरा में किराए पर कमरा लेकर वहां रहने के लिए जाना चाहती थी लेकिन वह यहीं रहना चाहता था। मंगलवार रात दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद भी हुआ और दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई थी। शोर सुन कर पडोसियों ने दखल की और दोनों को समझा कर मामला शांत किया।
देर रात सभी सो गए। सुबह सात बजे दोनों बच्चें जागे तो कंचन मृत हालत में थी। उसके गले में दुपट्टा था और नरसिंह गायब था। पडोसियों से खबर मिलने पर सचिन पुलिस मौके पर पहुंची और मकान मालिक की प्राथमिकी के आधार पर नरसिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। इस बीच नवसारी रेलवे पुलिस से सचिन पुलिस को नरसिंह का फोटो मिला।
लाजपोर जेल से कुछ आगे कनसाड़ फाटक के पास रेलवे पटरी पर उसका कटा हुआ शव मिला। पुलिस का मानना है कि रात में सोते समय नरसिंह ने दुपट्टे से कंचन की गला घोंट कर हत्या की। उसके बाद खुद कनसाड़ फाटक पर गया और ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली। बहरहाल पुलिस पूछताछ और छानबीन में जुटी है।
-------------------------
-------------------------