मामले की जांच कर रहे पुलिस निरीक्षक टीआर चौधरी ने बताया कि इस मामले में चार एजेन्टों दाहोद के विपुल मोहनिया, चिंतन पंचाल, सुरेश नलवाया, राजकोट के कुलदीप जाड़ेजा व गोंडल डिपो के कंडक्टर अनवर युसुफ को गिरफ्तार किया गया हैं। पांचों आरोपियों को रविवार शाम कोर्ट में पेश किया गया। ड्राइवर अनवर युसुफ को कोर्ट न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया हैं जबकि चारों एजेन्टों को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
सूरत एसटी बस डिपो मैनेजर के आईडी पासवर्ड के जरिए एसटी बस की ऑनलाइन बुक की गई 60 ट्रिपों को कैंसल कर 6.12 लाख रुपए का रिफंड लिया गया था। यह रिफंड एसटी के 11 बुकिंग एजेन्टों के खातों में जमा हुआ था। मामला सामने आने पर एसटी ने ऑनलाइन फ्रोड़ को लेकर साइबर क्राइम पुलिस थाने में शिकायत दी थी।
--------------
--------------
दो बच्चों की माता के सात पति के मित्र ने की छेड़छाड़ सूरत. जहांगीरपुरा क्षेत्र में रहने वाली दो बच्चों की माता के साथ उसके पति के मित्र ने घर में घुस कर छेड़छाड़ की। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जाहंगीरपुरा एसएमसी आवास निवासी आरोपी रशीद पठान ने अपने मित्र की पत्नी के साथ छेड़छाड़ की।
वह रात में पीडि़ता के घर में घुस गया और उसके बच्चे की गरदन पर चाकू रख कर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। लेकिन पीडि़ता ने उसका प्रतिरोध किया और उसे लात मारी। इस पर वह बाहर चला गया तो पीडि़ता ने दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। सुबह मुंबई में रहने वाले पति से बात की और फिर जहांगीरपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
---------------
---------------
मोबाइल शॉप से 3.47 लाख का सामान चोरी सूरत. रिंग रोड कोहीनूर अपार्टमेंट स्थित एक मोबाइल शॉप का शटर तोड़ कर घुसे चोर नकदी समेत 3.47 लाख रुपए का सामान चुरा कर फरार हो गए। घटना के संंबंध में कमेला दरवाजा अमन सोसायटी निवासी दुकानदार फारुख अमीन ने सलाबतपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक रात में शटर तोड़ कर घुसे चोरों ने 17 मोबाइल फोन व नकदी चुराई और फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध कैद हुए हैं। उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे है।
------------------
------------------
1.89 लाख के तंबाकू उत्पाद चोरी सूरत. लसकाणा मारुति एस्टेट में स्थित एक तंबाकू की दुकान में घुसे चोर विभिन्न उत्पादों समेत 1.89 लाख रुपए का सामान चुरा कर फरार हो गए। घटना के संबंध में नाना वराछा वंदना सोसायटी निवासी पीडि़त दुकानदार महेश पुत्र गोविंद घेवरिया ने सरथाणा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक मारुति एस्टेट में स्थित उनकी गोपाल सेल्स एजेन्सी में चोरी रात में किसी समय हुई। चोरों शटर तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और नकदी समेत विभिन्न उत्पाद चुरा कर फरार हो गए।
----------------------
----------------------