scriptअहमदाबाद-चेन्नई सेंट्रल विशेष ट्रेन 8 जुलाई से | Ahmedabad-Chennai Central special train from 8th July | Patrika News

अहमदाबाद-चेन्नई सेंट्रल विशेष ट्रेन 8 जुलाई से

locationसूरतPublished: Jun 21, 2019 11:03:43 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

बुकिंग कल से

surat photo

अहमदाबाद-चेन्नई सेंट्रल विशेष ट्रेन 8 जुलाई से

सूरत.

पश्चिम रेलवे अहमदाबाद और एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के बीच विशेष ट्रेन के आठ फेरे वाया वसई रोड चलाएगी। इसकी बुकिंग 23 जून से शुरू होगी।

यह विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ चलाई जाएगी। 06052 अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल विशेष ट्रेन 8 से 29 जुलाई तक अहमदाबाद से प्रत्येक सोमवार सुबह 9.40 बजे रवाना होकर उसी शाम 4.55 बजे वसई रोड और मंगलवार शाम 5.10 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी।
वापसी में 06051 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद विशेष ट्रेन 6 से 27 जुलाई तक एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से प्रत्येक शनिवार रात 8.10 बजे रवाना होकर अगली रात 10.35 बजे वसई रोड और सोमवार सुबह 5.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसमें द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान, द्वितीय श्रेणी शयनयान डिब्बे होंगे।
यह नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, वापी, बोईसर, वसई रोड, कल्याण, लोणावला, पुणे, दौंड, सोलापुर, वाडी, यादगीर, रायचूर, मंत्रालयम रोड, अडोनी, गुंटकल, गूटी, तड़ीपात्री, येरागुंटला, कडप्पा, राजमपेटा, कोडुरू, रेनिगुंटा और अराकोणम स्टेशनों पर रुकेगी। पश्चिम रेलवे अहमदाबाद और एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के बीच विशेष ट्रेन के आठ फेरे वाया वसई रोड चलाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो