script

अहमदाबाद-चेन्नई ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 8 अप्रेल से

locationसूरतPublished: Mar 19, 2019 09:42:35 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

बांद्रा टर्मिनस-अजमेर होली विशेष ट्रेन 25 को चलेग, बुकिंग कल से

surat photo

अहमदाबाद-चेन्नई ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 8 अप्रेल से

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद और चेन्नई सेंट्रल के बीच वाया वसई रोड ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन के 26 फेरे चलाने का निर्णय किया है। इसके अलावा बांद्रा टर्मिनस और अजमेर के बीच वाया रतलाम होली विशेष ट्रेन के दो फेरे चलाए जाएंगे। दोनों ट्रेन की बुकिंग 21 मार्च से शुरू होगी।

सूत्रों के मुताबिक 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 25 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 6.15 बजे रवाना होगी और तडक़े 3.40 बजे अजमेर पहुंचेगी। वापसी में 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट 24 मार्च को अजमेर से सुबह 6.35 बजे रवाना होगी और तडक़े 4.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसमें द्वितीय एसी, तृतीय एसी, द्वितीय श्रेणी शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर तथा किशनगढ़ स्टेशनों पर ठहरेगी।

पश्चिम रेलवे ग्रीष्मावकाश के दौरान अहमदाबाद और चेन्नई सेंट्रल के बीच वाया वसई रोड साप्ताहिक विशेष ट्रेन के 26 फेरे विशेष किराए के साथ चलाएगी। 06052 अहमदाबाद-चेन्नई सेंट्रल विशेष ट्रेन 8 अप्रेल से एक जुलाई तक प्रत्येक सोमवार अहमदाबाद से सुबह 9.40 बजे रवाना होकर शाम 4.55 बजे वसई रोड तथा अगली शाम 5.10 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी।
वापसी में 06051 चेन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद विशेष ट्रेन ६ अप्रेल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार चेन्नई सेंट्रल से रात 8.10 बजे रवाना होकर अगली रात 10.35 बजे वसई रोड तथा सोमवार सुबह 5.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसमें द्वितीय एसी, तृतीय एसी, द्वितीय श्रेणी शयनयान के डिब्बे होंगे।
यह नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, वापी, बोईसर, वसई रोड, कल्याण, लोणावला, पुणे, दौंड, सोलापुर, वाडी, यादगीर, रायचूर, मंत्रालयम रोड, अडोनी, गुंतकल, गूटी, तड़ीपात्री, येरागुंटला, कडप्पा, राजमपेटा, कोडुरू, रेनिगुंटा एवं अराकोणम स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन सं. 06052 को पेरम्बदुर स्टेशन पर अतिरिक्त हॉल्ट दिया गया है।

महुआ एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच

पश्चिम रेलवे ने 12945/12946 सूरत-महुवा/भावनगर एक्सप्रेस में स्थाई तौर पर एक अतिरिक्त डिब्बा जोडऩे की व्यवस्था की है। एक अतिरिक्त तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान सूरत तथा भावनगर से 20 मार्च से जोड़ा जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो