scriptअहमदाबाद-मुम्बई तेजस और एर्नाकुलम-ओखा स्पेशल 14 से | Ahmedabad-Mumbai Tejas and Ernakulam-Okha Special from 14 | Patrika News
सूरत

अहमदाबाद-मुम्बई तेजस और एर्नाकुलम-ओखा स्पेशल 14 से

– बान्द्रा-भावनगर साप्ताहिक ट्रेन प्रतिदिन

सूरतFeb 10, 2021 / 10:44 pm

Sanjeev Kumar Singh

अहमदाबाद-मुम्बई तेजस और एर्नाकुलम-ओखा स्पेशल 14 से

अहमदाबाद-मुम्बई तेजस और एर्नाकुलम-ओखा स्पेशल 14 से

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस 14 फरवरी से शुरू करने का निर्णय किया है। इसके अलावा ओखा- एर्नाकुलम क्लोन स्पेशल के चार अतिरिक्त फेरे चलाने का निर्णय किया है। वहीं बान्द्रा-भावनगर के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन को प्रतिदिन चलाने की व्यवस्था की गई है।
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए वेलेन्टाइन डे पर 82901/82902 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस 14 फरवरी से सप्ताह में चार दिन शुरू हो रही है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि कोरोना के कारण यात्रियों की अपेक्षाकृत कम संख्या को देखते हुए आईआरसीटीसी ने 24 नवम्बर से परिचालन रद्द कर दिया था। 82901 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से दोपहर 3.50 बजे रवाना होकर और उसी दिन रात 10.05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। वापसी में 82902 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस अहमदाबाद से सुबह 6.40 बजे रवाना होकर और उसी दिन दोपहर 1.05 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन शुक्रवार, शनिवार, रविवार एवं सोमवार को चलेगी और दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा और नडिय़ाद स्टेशनों पर ठहरेगी।

रेल मंत्रालय ने विशेष रूटों पर यात्रा के लिए भारी मांग को देखते हुए ओखा एवं एर्नाकुलम जंक्शन स्टेशनों के बीच क्लोन स्पेशल ट्रेन के 4 अतिरिक्त फेरे चलाने का निर्णय किया है। 06437 ओखा-एर्नाकुलम जंक्शन साप्ताहिक क्लोन स्पेशल ट्रेन 17, 24 फरवरी (बुधवार) को ओखा से सुबह 6.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 11.55 बजे एर्नाकुलम जंक्शन पहुंचेगी। 06438 एर्नाकुलम जंक्शन-ओखा साप्ताहिक क्लोन स्पेशल एर्नाकुलम जंक्शन से 14, 21 फरवरी (रविवार) को शाम 7.35 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन शाम 4.40 बजे ओखा पहुंचेगी।
यह ट्रेन पश्चिम रेलवे पर द्वारका, खंभालिया, जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, आणंद, वड़ोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, वलसाड, वापी, वसई रोड स्टेशनों पर ठहरेगी। 06437 का कन्नपुरम और फेरोक स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। बुकिंग 11 फरवरी से शुरू होगी।

भावनगर के लिए खुशबरी : अब रोजाना चलेगी बान्द्रा-भावनगर स्पेशल
पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस-भावनगर स्पेशल एक्सप्रेस और डॉ. अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने का निर्णय किया है। यह ट्रेन पहले सप्ताह में तीन दिन चलती थी। ट्रेन नंबर 02971 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर स्पेशल एक्सप्रेस 17 फरवरी और 02972 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 16 फरवरी से प्रतिदिन चलाई जाएगी। वहीं 02919/02929 डॉ. अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल एक्सप्रेस 16 और 18 फरवरी से प्रतिदिन चलेगी। इसमें अतिरिक्त सामान्य सीटिंग क्लास कोच लगेगा। ट्रेन संख्या 02971, 02972 एवं 02919 की फेरों की वृद्धि के कारण विस्तारित फेरों की बुकिंग 11 फरवरी से शुरू होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो