सूरत

अहमदाबाद-मुम्बई तेजस एक्सप्रेस आज से रद्द

– गुजरात और महाराष्ट्र में कोविड केस बढऩे पर आइआरसीटीसी का निर्णय

सूरतApr 02, 2021 / 09:59 pm

Sanjeev Kumar Singh

अहमदाबाद-मुम्बई तेजस एक्सप्रेस आज से रद्द

सूरत.
अहमदाबाद-मुम्बई तेजस एक्सप्रेस को 2 अप्रेल, शुक्रवार से अगले आदेश तक नहीं चलाने का निर्णय किया गया है। गुजरात और महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढऩे के बाद आइआरसीटीसी ने यह निर्णय किया है। आइआरसीटीसी का कहना है कि यात्रियों की संख्या भी बहुत घट गई थी। रात्रि कफ्र्यू के कारण यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
महामारी के चलते एक बार फिर से 82902/82901 अहमदाबाद-मुम्बई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस को 2 अप्रेल, शुक्रवार से अगले आदेश तक रद्द करने का निर्णय किया है। पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है। दोनों ही राज्य सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए गाइडलाइंस जारी कर रखी है।
आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद ही यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में ट्रेनों में यात्रियों की संख्या घट गई है। आइआरसीटीसी के ग्रुप जनरल मैनेजर राहुल हिमालयन ने बताया कि कोविड-19 के मामले बढऩे के चलते ट्रेन को रद्द किया गया है। रात्रि कफ्र्यू के चलते भी यात्रियों को परेशानी हो रही थी।

Home / Surat / अहमदाबाद-मुम्बई तेजस एक्सप्रेस आज से रद्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.