script

Fake currency / साधु समेत पांचों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा

locationसूरतPublished: Nov 28, 2019 09:39:40 pm

1.26 करोड़ की जाली नोटों का मामला , तीन दिन का रिमांड पूरा होने पर क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में पेश किया

फर्जी पता दे निकल गए 23 हजार से ज्यादा लोग, अब खोजने में हो रही परेशानी

फर्जी पता दे निकल गए 23 हजार से ज्यादा लोग, अब खोजने में हो रही परेशानी

सूरत. क्राइम ब्रांच पुलिस की ओर से जाली नोटों के षडय़ंत्र का पर्दाफाश करते हुए गिरफ्तार किए स्वामीनारायण संप्रदायक से साधु राधारमण समेत पांचों अभियुक्तों को गुरुवार को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। तीन दिन का रिमांड खत्म होने पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया था। पुलिस की ओर से अतिरिक्त रिमांड की मांग नहीं की जाने पर कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

क्राइम ब्रांच पुलिस ने जाली नोट तैयार कर उन्हें बाजार में भुनाने के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश कर खेड़ा जिले के स्वामीनारायण मंदिर के साधु राधारमण, कामरेज आनंद वाटिका सोसायटी निवासी प्रविण चोपड़ा, उसका पुत्र कालू, अंकलेश्वर कृष्णापार्क सोसायटी निवासी मोहन वारघुड़े कोसमाड़ा सहजानंद विला सोसायटी निवासी प्रतिक चोड़वडिया को गिरफ्तार कर उनसे 1.26 करोड़ रुपए के जाली नोट बरामद किए थे।

1.26 करोड़ की जाली नोटों का मामला , तीन दिन का रिमांड पूरा होने पर क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में पेश किया

ट्रेंडिंग वीडियो