scriptSurat/ विश्वविद्यालय में पिटाई का आरोप, विद्यार्थियों ने घेरा उमरा थाना | Alleged beating in the university, students surrounded Umra police station | Patrika News
सूरत

Surat/ विश्वविद्यालय में पिटाई का आरोप, विद्यार्थियों ने घेरा उमरा थाना

विश्वविद्यालय में किया गया था गरबा आयोजन, पुलिस ने गरबा खेल रहे विद्यार्थियों को पीटा

सूरतOct 12, 2021 / 08:07 pm

Sandip Kumar N Pateel

Surat/ विश्वविद्यालय में पिटाई का आरोप, विद्यार्थियों ने घेरा उमरा थाना

Surat/ विश्वविद्यालय में पिटाई का आरोप, विद्यार्थियों ने घेरा उमरा थाना

सूरत। वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय में सोमवार को तब हंगामा मच गया जब गरबा खेल रहे विद्यार्थियों पर पुलिस टूट पड़ी। इसके बाद रात को थाना निरीक्षक समेत जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग के साथ उमरा थाने का घेराव किया।
आरोप लगाया गया है कि नवरात्रि को लेकर सोमवार को वीएनएसजीयू में विद्यार्थियों ने गरबा का आयोजन किया था। गरबा चल रहा था, तभी अचानक पुलिस की पीसीआर वैन परिसर में पहुंची और उसमें सवार पुलिसकर्मियों ने विद्यार्थियों पर डंडे बरसाना शुरू कर दिया, जिससे अफरा -तफरी मच गई। इसके बाद शाम सात बजे 400 से 500 विद्यार्थी उमरा थाने पहुंच गए और थाने के निरीक्षक समेत विद्यार्थियों से अभद्र बर्ताव करने वाले पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के साथ थाने का घेराव किया। काफी देर तक विद्यार्थियों ने नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन करते रहे। रात दस बजे तक भी विद्यार्थियों का प्रदर्शन जारी था। रात दस बजे तक भी विद्यार्थियों का प्रदर्शन जारी था।
****

Hindi News / Surat / Surat/ विश्वविद्यालय में पिटाई का आरोप, विद्यार्थियों ने घेरा उमरा थाना

ट्रेंडिंग वीडियो