खासकर सौराष्ट्र प्रवासी बहुल पुणागाम, सरथाणा, कापोद्रा, अमरोली, कतारगाम, पांडेसरा, डिंडोली, गोडादरा व चौकबाजार में थानों में विशेष टीमें गठित की गई। क्राइम ब्रांच की विभिन्न शाखाओं की टीमें भी शहर के होटलों, कारखानों, फॉर्म हाउसों पर सक्रिय रहीं।
शनिवार को विभिन्न ठिकानों पर सुबह से शुरू हुआ छापेमारी का दौर देर रात तक जारी रहा। उल्लेखनीय है कि कुछ समुदायों में भीम एकादशी, जन्माष्टमी पर व दिपावली पर जुआ खेलने की कुप्रथा हैं। इस कुप्रथा के चलते बड़े पैमाने पर जुआ खेलने वाले कई लोग इसके दुष्परिणामों को भी भुगतते हैं तो कई सिर्फ रस्म अदायगी के लिए जुआ खेलते हैं।
19 स्थानों से 141 पकड़े, 9 लाख रुपए जब्त पुलिस ने की विभिन्न टीमों ने शनिवार देर शाम तक कुल 19 स्थानों पर छापे मार कर कार्रवाई। पुलिस ने अलग अलग तरीकों से जुआ खेलते हुए कुल 141 आरोपियों को पकड़ा और उनके कब्जे से नकदी, मोबाइल व वाहनों समेत 9 लाख 63 हजार रुपए का सामान जब्त किया है। अलग-अलग थानों में आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।
----------------------------
----------------------------
जस मार्केट के व्यापारी से 31.90 लाख का माल उधार लेकर दिल्ली की पार्टी फरार सूरत. रिंगरोड स्थित जस मार्केट के एक व्यापारी से 31.90 लाख रुपए का माल उधार लेकर दिल्ली की पार्टी दुकान बंद कर फरार हो गई। पीडि़त व्यापारी की शिकायत पर सलाबतपुरा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक दिल्ली के नंगलराया स्थित एस.जे. एण्ड संस के संचालक राजीव भाखरी ने रिंगरोड स्थित जस मार्केट में मेटल फैब पॉलीकोट्स के संचालक अजीत कुमार राव के साथ धोखाधड़ी की।
पुलिस के मुताबिक दिल्ली के नंगलराया स्थित एस.जे. एण्ड संस के संचालक राजीव भाखरी ने रिंगरोड स्थित जस मार्केट में मेटल फैब पॉलीकोट्स के संचालक अजीत कुमार राव के साथ धोखाधड़ी की।
नियोजित साजिश के तहत 2019 में राजीव ने अजीत से संपर्क कर कारोबारी संबंध बनाए और टुकड़ों में उसने 9.80 लाख रुपए का कपड़ा उधार लिया। फिर अपने भाई सतीष भाखरी की फर्म शर्मा इंटरप्राइज नाम के नाम पर 22.09 लाख रुपए का कपड़ा उधार लिया। माल का भुगतान किए बिना ही राजीव दुकान बंद कर फरार हो गया।
---------------------
---------------------