AM/NS India: दो शक्तिशाली उद्यमों का संयुक्त प्रयास, छात्रवृत्ति के जरिए सपनों को मिले पंख
सूरतPublished: Oct 14, 2023 03:56:30 pm
AM/NS India: हजीरा स्थित एमएनएस में हुए कार्यक्रम में 370 से अधिक छात्राओं को मिली स्कॉलरशिप।
Beti bachao beti padhao, Amns beti padhao scholarship, surat news, Girl students


AM/NS India: दो शक्तिशाली उद्यमों का संयुक्त प्रयास, छात्रवृत्ति के जरिए सपनों को मिले पंख
AM/NS India: बेटी पढ़ाओ स्कॉलरशिप के तहत 370 से अधिक छात्राओं को मिली स्कॉलरशिप दुनिया के दो प्रमुख इस्पात उत्पादक – आर्सेलरमित्तल और निप्पॉन स्टील का संयुक्त उद्यम, आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (AM/NS India) ने आज एक पुरस्कार समारोह में 377 छात्राओं को बेटी पढ़ाओ छात्रवृत्ति से सम्मानित किया। छात्रवृत्ति के लिए चुनी गए छात्राओं ने अपने संबंधित स्कूलों में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन किया है।